त्योहारी सीजन में बड़ा झटका : 50 ट्रेनें रद्द-64 का बदला रूट, इन रेलगाड़ियों का सिर्फ लखनऊ तक संचालन

50 ट्रेनें रद्द-64 का बदला रूट, इन रेलगाड़ियों का सिर्फ लखनऊ तक संचालन
UPT | Indian Railways

Oct 12, 2024 09:44

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे 18 व 25 अक्तूबर को हैदराबाद गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर तक ही चलाएगा। वापसी में 20 व 27 अक्तूबर को गोरखपुर हैदराबाद स्पेशल गोमतीनगर से ही चलाई जाएगी। 14 व 21 अक्तूबर को वडोदरा गोरखपुर स्पेशल, 16 व 23 अक्तूबर को गोरखपुर-वडोदरा गोमती नगर तक आएगी व यहीं से चलेगी।

Oct 12, 2024 09:44

Lucknow News : रेलवे ने गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के चलते पूर्वोत्तर रेलवे ने 50 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह काम 14 से 28 अक्तूबर तक चलेगा, जिसके कारण गोरखपुर और बिहार रूट की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित होंगी। इस फैसले से त्योहारों के मौसम में यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेन सिर्फ लखनऊ तक ही चलेंगी 
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे 18 व 25 अक्तूबर को हैदराबाद गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर तक ही चलाएगा। वापसी में 20 व 27 अक्तूबर को गोरखपुर हैदराबाद स्पेशल गोमतीनगर से ही चलाई जाएगी। 14 व 21 अक्तूबर को वडोदरा गोरखपुर स्पेशल, 16 व 23 अक्तूबर को गोरखपुर-वडोदरा गोमती नगर तक आएगी व यहीं से चलेगी। 19 व 26 अक्तूबर को दौराई-बढ़नी गोमतीनगर तक ही आएगी। वापसी में 20 व 27 अक्तूबर को बढ़नी-दौराई गोमती नगर से ही चलेगी। वहीं 17 व 24 अक्तूबर को गोरखपुर आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से वाया आलमनगर चलाई जाएगी। 15 ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी।



इन रेलगाड़ियों को किया गया निरस्त
रेलवे के निर्णय के तहत 12531/32 गोरखपुर लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 15 से 23 अक्तूबर व 25 से 27 अक्तूबर, 12530/29 लखनऊ जंक्शन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 15 से 26 अक्तूबर, 22531/32 छपरा मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस 16 से 25 अक्तूबर, 15081/82 गोरखपुर गोमतीनगर, 15113 गोमतीनगर छपरा कचहरी व 15070 ऐशबाग गोरखपुर एक्सप्रेस 14 से 27 अक्तूबर, 15069 गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस 15 से 28 अक्तूबर, 15114 छपरा कचहरी गोमतीनगर एक्सप्रेस 13 से 26 अक्तूबर, 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 16 से 26 अक्तूबर के बीच निरस्त रहेगी।
 
ये ट्रेन भी की गईं निरस्त
इसी तरह 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस 17 से 27 अक्तूबर, 14010 आनंदविहार टर्मिनस बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 16, 19, 21, 23 व 26 अक्तूबर, 14009 बापूधाम मोतिहारी आनंदविहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 20, 22, 25 व 27 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा लखनऊ के रास्ते चलने वाली 04137/38 ग्वालियर बरौनी, 04031/32 आनंदविहार टर्मिनस सहरसा, 04493/94 गोरखपुर दिल्ली, 04313/14 मुजफ्फरपुर हरिद्वार, 4195/96 आगरा कैंट फारबिसगंज, 05055/56 लालकुआं वाराणसी सिटी, 05301/02 मऊ आनंदविहार टर्मिनस को भी निरस्त किया गया है।

बदले रूट से चलाई जाएंगी ये रेलगाड़ियां
इसी क्रम में 14 से अलग-अलग तारीखों में 02563/64 बरौनी नई दिल्ली, 02569/70 दरभंगा नई दिल्ली, 02563/64 बरौनी नई दिल्ली, 15707/08 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस सहित 64 ट्रेनों को बदले रूट से चलाए जाने का निर्णय किया गया है। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
 

Also Read

यूपी के पूर्व DGP और राज्यसभा सदस्य बृज लाल प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य बने, जानें...

22 Nov 2024 06:23 PM

नेशनल UP News : यूपी के पूर्व DGP और राज्यसभा सदस्य बृज लाल प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य बने, जानें...

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृज लाल को लेकर नई खबर सामने आई है। बृज लाल को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य नियुक्त... और पढ़ें