शुक्रवार को रबूपुरा के रुस्तमपुर गांव में एक किसान ने अपनी बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा किया। हालांकि, दिलचस्प बात यह थी कि ससुराल मायके से महज 14 किलोमीटर की दूरी पर था...
हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई : चंद किलोमीटर दूरी के लिए 8 लाख रुपये खर्च, 27 पुलिसकर्मियों की निगरानी
Nov 22, 2024 20:19
Nov 22, 2024 20:19
दूल्हे के पिता ने इसलिए मांगी पुलिस फोर्स
यह शादी रूस्तमपुर गांव में हुई। रूस्तमपुर गांव में गुरुवार को सुभाष सिंह की बेटी अंजली राजपूत की शादी थी। अंजली राजपूत का दूल्हा हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेने ककोड़ (बुलंदशहर) गांव से आया। शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 दुल्हन की विदाई हुई। हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई देखने के लिए मौके से हजारों लोग इकट्ठा हो गए। यह दुल्हन के पिता को पहले से पता था कि उनकी बेटी की विदाई को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो जाएगी। इस वजह से दूल्हे के पिता ने पहले से पुलिस फोर्स मांगी और ग्रेटर नोएडा डीसीपी ऑफिस से इसकी इजाजत मिली।
27 अधिकारियों की निगरानी में भरी उड़ान
अंजली राजपूत की विदाई देखने के लिए हजारों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। भीड़ बेकाबू ना हो जाए, इसके लिए एसीपी समेत 27 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। सुबह 6:00 बजे मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई, लेकिन दोपहर करीब 2:30 बजे हुई। अंजली राजपूत का दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से उड़ गया।
ऐसे होती है हेलीकाप्टर की बुकिंग
शादी के लिए हेलीकाप्टर की बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प मिलते हैं। ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए बहुत सी ट्रैवल साइट्स हैं, जहां पर हेलीकाप्टर की बुकिंग की जा सकती है। जिससे दूरी के आधार पर हेलीकॉप्टर की बुकिंग की जा सकती है। ऑफलाइन बुकिंग कराने लिए दिल्ली एयरपोर्ट की G-5 बिल्डिंग या दिल्ली में ही नेहरू प्लेस जाना होगा। यहां कार्यालय में ऑफलाइन बुकिंग के लिए समय, तिथि और दूरी के अनुसार बुकिंग कराई जा सकती है।
ऐसी पूरी होती है हेलीकाप्टर आने-जाने की प्रक्रियाएं
हेलीकाप्टर के टेकऑफ और लैंडिंग के लिए एयरफोर्स, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और स्थानीय पुलिस और प्रशासन से अनुमति लेनी होती है। इन सभी विभागों से अनुमति लेने का कार्य हेलीकाप्टर ऑपरेटर द्वारा की किया जाता है। हेलीकॉप्टर के टेकऑफ और लैंंडिंग के लिए सहीं जगह का चयन करने से लेकर मौके पर हेलीकाप्टर की लैंडिंग और टेकऑफ करने वाले स्थान पर H बनाने तक की जिम्मेदारी भी हेलीकाप्टर ऑपरेटर की ही होती है।
बुकिंग के लिए प्रतिघंटा लगता है चार्ज
दुल्हे को दुल्हन के घर पहुंचाने और वहां से दुल्हन की विदाई के लिए बहुत सारी जनरल एविएशन कंपनियों ने हेलीकाप्टर की सीटिंग कैपेसिटी और हेलीकाप्टर द्वारा तय की जाने वाली दूरी के आधार पर पैकेज तय कर रखे हैं। आमतौर पर ये पैकेज 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक में मिल जाते हैं। हेलीकाप्टर की बुकिंग के लिए चार्ज प्रतिघंटा के हिसाब से लिया जाता है।
5 से 10 लाख तक का आता है खर्च
नोएडा और दिल्ली-एनसीआर से दुल्हन की विदाई के लिए करीब 5 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये में हेलीकाप्टर बुक हो जाता है। वहीं लखनऊ और इसके आसपास के क्षेत्र में दुल्हन की विदाई के लिए हेलीकाप्टर बुक कराने का खर्च करीब 7-8 लाख रुपये आता है। बनारस और उसके आसपास के क्षेत्र में यह खर्च करीब 10 लाख रुपये तक है।
Also Read
22 Nov 2024 10:22 PM
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को उसके दोस्त के साथ धर दबोचा है, जो अपने आप को मणिपुर काडर का पुलिस अधिकारी... और पढ़ें