Train Cancelled : वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, ये गाड़ियां चल रहीं लेट, जानें क्या बोले यात्री

वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, ये गाड़ियां चल रहीं लेट, जानें क्या बोले यात्री
UPT | वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द।

Jan 05, 2025 17:27

राजधानी लखनऊ में घने कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ रहा है। रविवार को कोहरे की चादर ने ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी।

Jan 05, 2025 17:27

Lucknow News : राजधानी लखनऊ में घने कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ रहा है। रविवार को कोहरे की चादर ने ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी। जिसके कारण कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। वहीं, कुछ ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर रद्द
खराब मौमस और घने कोहरे के कारण 04217 वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस और 54338 शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्री दूसरे विकल्पों का सहारा लेने के लिए विवश हैं। वहीं, गंगा गोमती, गोरखधाम, कोलकाता-जम्मू तवी, बेगमपुरा और गंगा सतलुज एक्सप्रेस ट्रेनों की गति धीमी हो गई है। ये ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्री इनका इंतजार कर रहे हैं। 



यात्रियों को हो रही परेशानी

कोलकाता जाने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर आए मां-बेटे ने बताया कि उन्हें अमृतसर हावड़ा मेल ट्रेन के बारे में सूचना मिली कि वह दो घंटे से ज्यादा देरी से आएगी। वे फिलहाल ट्रेन के इंतजार कर रहे हैं। वहीं, कानपुर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंची सुषमा ने कहा कि उसकी ट्रेन भी घंटों लेट है। उनका कहना था कि रेलवे स्टेशन पर पांच-पांच मिनट ट्रेन लेट होने की सूचना दी जाती है। जिससे वह अन्य साधन नहीं ले पा रही हैं। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के कारण ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं। ताकि कोई हादसा न हो।

Also Read

अवैध शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तारी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल...

6 Jan 2025 10:32 PM

लखीमपुर खीरी पुलिस की पिटाई से युवक की मौत! : अवैध शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तारी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल...

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना मझगई क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव में एक युवक की पुलिस की पिटाई के बाद मौत हो जाने का मामला सामने आया है। और पढ़ें