पीजीआई क्षेत्र में दो बच्चे अपनी कार की टेस्ट ड्राइव कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक कार से टकरा गए। कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गुस्सा हो गए। उन्होंने कार सवार बच्चों को पीट दिया।
दो पक्षों में खूनी संघर्ष : लखनऊ के पीजीआई इलाके में चली अंधाधुंध गोलियां, 4 गिरफ्तार
May 15, 2024 09:57
May 15, 2024 09:57
क्या हैं पूरा मामला
पुलिस उपायुक्त, पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने घटना कि जानकारी देते हुए बताया की पीजीआई क्षेत्र में दो बच्चे अपनी कार की टेस्ट ड्राइव कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक कार से टकरा गए। कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गुस्सा हो गए। उन्होंने कार सवार बच्चों को पीट दिया। जिस जगह बच्चे कार चला रहे थे, वहां उनके परिजन मौजूद थे। बच्चों को पिटता देख वह लाठी-डंडे लेकर आ गए। उन्होंने बच्चों के साथ मारपीट करने वाले युवकों को पीट दिया। बाइक सवार युवक भी इसी इलाके के रहने वाले थे। उनकी ओर से भी कई लोग आ गए और दोनों ओर से पत्थर फिकने लगे। देखते ही देखते इलाका युद्ध के मैदान में बदल गया।
चार को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से 4 लोगों को हिरासत में ले कर कार्यवाही शुरू कर दी है, जिस पिस्टल से गोली चलाई गई थी पुलिस ने उसको भी पकड़ लिया है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर फायरिंग करने और अशांति फ़ैलाने के लिए चार लोगो को जिमेदार माना है और उनको गिरफ्तार किया गया हैं। डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि थाना पीजीआई में दो पक्षों के बीच में मारपीट व फायरिंग की घटना हुई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद कर लिया गया है। घटना में जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज किया जा रहा है। सभी घायल खतरे से बाहर है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
23 Jan 2025 03:54 PM
राजधानी में शुक्रवार से दो दिवसीय जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुरू हो रहा है। इसमें संगीत के श्रंगार से साहित्य का संसार सजेगा। और पढ़ें