आईटीआई चलो अभियान : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तारीख चार अगस्त

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तारीख चार अगस्त
UPT | चार अगस्त तक राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश

Jul 27, 2024 10:37

10 जुलाई 2024 से प्रवेश प्रारम्भ हो गये हैं। जिसकी अंतिम तिथि दिनाक चार अगस्त 2024 है। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के वेबपोर्टल www.scvtup.in पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा।

Jul 27, 2024 10:37

Short Highlights
  • प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए चल रहा अभियान
  • अधिक से अधिक प्रवेश के लिए सभी संस्थानों को निर्देश
  • विभाग की साइट पर आनलाइन भी कर सकेंगे आवेदन  
Meerut News : आईटीआई चलो अभियान के तहत चार अगस्त तक राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए अभियान चलाया जाएगा। ये जानकारी  प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साकेत मेरठ सीपी अग्रवाल ने दी है।

कौशल प्रशिक्षित बनाये जाने हेतु प्रदेश के राजकीय
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के अर्द्ध शासकीय पत्र के द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं एवं युवतियों को कौशल प्रशिक्षित बनाये जाने हेतु प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थानों में दिनाक 10 जुलाई 2024 से प्रवेश प्रारम्भ हो गये हैं। जिसकी अंतिम तिथि दिनाक चार अगस्त 2024 है। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के वेबपोर्टल www.scvtup.in पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा।

प्रचार-प्रसार किया जा रहा
प्रवेश प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्कूल चलो अभियान की तर्ज पर आईटीआई चलो अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत राजकीय एव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थानों द्वारा विभिन्न विभागों एवं विद्यालयों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

प्रदेश के 149 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान
प्रदेश के 149 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थानों में टाटा टैक्नोलॉजी लि० के सहयोग से 11 दीर्घकालीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. जिनमें जनपद मेरठ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, साकेत मेरठ में Advanced CNC Machining Technician] Industrial robotics & Digital manufacturing technician and Mechanic electric vehicle का संचालन किया जा रहा है, जो कि नवीनतम तकनीक के हैं तथा अत्यधिक उपयोगी है।

Also Read

दो युवतियों ने आपस में शादी के लिए पुलिस से लगाई गुहार, कहा- दो जिस्म एक जान हैं हम

24 Nov 2024 01:13 AM

मेरठ Meerut News : दो युवतियों ने आपस में शादी के लिए पुलिस से लगाई गुहार, कहा- दो जिस्म एक जान हैं हम

मेरठ में शनिवार को दो सहेलियों ने पुलिस अधिकारियों से ऐसी बातें कहीं जिससे सनसनी फैल गई। दोनों सहेलियों ने आपस में शादी करने के लिए... और पढ़ें