केएल राहुल ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ इस यात्रा को अविस्मरणीय बनाने वाले कोच, टीम के साथियों और प्रशंसकों का आभारी हूं। विश्वास, यादों, ऊर्जा और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। नई शुरुआत के लिए तैयार हूं।
IPL-2025 Auction : केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच, साथियों और प्रशंसकों का जताया आभार, बोले-आप सभी का शुक्रिया
Nov 27, 2024 19:12
Nov 27, 2024 19:12
केएल राहुल ने क्या कहा
केएल राहुल ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ इस यात्रा को अविस्मरणीय बनाने वाले कोच, टीम के साथियों और प्रशंसकों का आभारी हूं। विश्वास, यादों, ऊर्जा और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। नई शुरुआत के लिए तैयार हूं।
Grateful to the coaches, teammates and the fans who made this journey with LSG unforgettable. Thank you for the trust, memories, energy and unwavering support. Here’s to new beginnings! ✌️ pic.twitter.com/Vz5XFeDjwV
— K L Rahul (@klrahul) November 27, 2024
जानकारी के मुताबिक मार्की खिलाड़ी के तौर पर केएल राहुल दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य में नीलामी में उतरे। उनके लिए गत चैंपियन केकेआर ने बोली लगाई और आरसीबी भी लड़ाई में कूदा। आरसीबी और केकेआर के बीच राहुल को लेने के लिए होड़ देखने को मिली। दिल्ली ने भी राहुल के लिए रुचि दिखाई और केकेआर के साथ बोली में शामिल हुई। दिल्ली ने राहुल के लिए 11.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन केकेआर भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। दिल्ली ने राहुल के लिए 12 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन केकेआर ने हाथ खींच लिए। इस बीच सीएसके बोली में कूदी और लगातार राहुल के लिए बोली लगाती रही। दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाई और लखनऊ ने राहुल के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया।
इन टीमों से खेल चुके हैं केएल राहुल
केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ की थी। इसके बाद वे 2014 और 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद का वह हिस्सा रहे। 2016 में इस बल्लेबाज ने एक बार फिर आरसीबी में वापसी की। 2017 में चोट के कारण वह नहीं खेल सके थे। 2018-21 तक वह पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) के लिए खेले। इसके बाद उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) की कप्तानी मिली। 2022 से 2024 तक वह इस टीम का हिस्सा रहे। राहुल ने पिछले संस्करण के 14 मैचों में 520 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी 136.13 का था।
Also Read
27 Nov 2024 08:26 PM
पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने इस बात पर चिंता जताई कि यूपीपीसीएल प्रबंधन सबसे पहले ऊर्जा निगमों में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाकर और सभी कंपनियों के प्रबंध निदेशक की मौजूदगी में उनसे सरकार के निर्णय राय मांगता है। पदाधिकारियों ने कहा कि यह उसी तरीके की बात है कि सही राय दो... और पढ़ें