आइटा मेंस टेनिस टूर्नामेंट में रविवार को क्वालीफाइंग दौर के आठ फाइनल मुकाबले हुए। जिसमें खिलाड़ियों में खूब उत्साह देखने को मिला।
आइटा मेंस टेनिस टूर्नामेंट : हरियाणा के जगमीत ने यूपी के अनुरुद्ध को दी शिकस्त
Nov 10, 2024 21:26
Nov 10, 2024 21:26
यूपी के खिलाड़ियों ने किया निराश
उन्नाद टेनिस एकेडमी में खेले जा रहे मैचों में खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। दिल्ली के द्वितीय वरियता प्राप्त सार्थक सुडेन ने यूपी के आर्यन शर्मा को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात देकर बढ़त बना ली। वहीं हरियाणा के जगमीत सिंह ने यूपी के अनुरुद्ध को 6-2, 6-1 से हराया। बिहार के अभिषेक सिंह और यूपी के अतुल्य सिंह के बीच मुकाबले में अभिषेक ने 6-4, 6-0 से जीत दर्ज की। कर्नाटक के निथिलान किनातुविला ने यूपी के पांचवी वरियता प्राप्त सौरभ कुमार सिंह को सीधे मुकाबले में 6-2, 6-1 से मात दी।
ध्रुव ने फतेहयब को हराया
वहीं तेलंगाना के राजेश्वर पटोला ने यूपी के वंशराज जलोटा को सीधे मुकाबले में 6-4, 6-0 से हरा दिया। तेलंगाना के आठवें वरियता प्राप्त श्रीवांत आर. मुम्मडी ने यूपी के फैज अली किदवई को 6-1, 6-2 से मात देकर बढ़त बना ली। वहीं तमिलनाडु के नियांत बद्रीनारायण ने तेलंगाना के सातवें वरियता प्राप्त हर्ष को 6-3, 6-4 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। वहीं यूपी के ध्रुव शर्मा ने महाराष्ट्र के फतेहयब सिंह को 7-6, 6-3 से पराजित किया।
Also Read
22 Nov 2024 09:51 AM
केशव मौर्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस का गैर-जिम्मेदाराना रवैया भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का असफल प्रयास है। हर प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे आरोप लगाना फैशन बन चुका है। देश का भरोसा भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है, कांग्रेस और राहुल ग... और पढ़ें