सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में वार्षिक अंतर स्कूल खेल चौंपियनशिप एथलेटिका आयोजित की गई। इस दौरान एथलेटिका में चौंपियन ऑफ चौंपियंस की ट्रॉफी सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल, अमेठी ने जीती।
अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता : एथलेटिका में जयपुरिया अमेठी बना चैंपियन ऑफ चैंपियंस, पद्मश्री अंजू बॉबी जॉर्ज ने विजेताओं को दिया प्रशिक्षण का मौका
Nov 10, 2024 00:30
Nov 10, 2024 00:30
400 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा
अंडर-12 में ट्रेलब्लेज़र ट्रॉफी में अमेठी स्कूल, ट्रेंडसेटर ट्रॉफी अंडर-14 में कानपुर स्कूल और टाइटंस ट्रॉफी अंडर-17 में दिबियापुर को दी गई। अर्जुन पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुईं। सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल्स के नेटवर्क में 21 स्कूलों के 400 से अधिक छात्रों ने अंडर-12, अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्गों में विभिन्न ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और शतरंज में हिस्सा लिया।
शिक्षा में खेल के महत्व किया रेखांकित
पूर्व ओलंपियन और विश्व एथलेटिक्स चौंपियनशिप-2003 (पेरिस) में लंबी कूद के लिए कांस्य पदक विजेता पद्मश्री अंजू बॉबी जॉर्ज ने प्रतिभागियों को शिक्षा में खेल के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि खेल टीम वर्क, नेतृत्व, लचीलापन और दृढ़ता जैसे गुणों का पोषण करते हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए जयपुरिया की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि एथलेटिका के विजेताओं को अंजू बॉबी जॉर्ज फाउंडेशन में प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलेगा। सम्मानित अतिथि जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में स्कूल और आईटी के निदेशक हरीश संदुजा थे।
अनुशासित स्कूल टीम का पुरस्कार उन्नाव को
सबसे अधिक अनुशासित स्कूल टीम का पुरस्कार उन्नाव की टीम को मिला। सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता चौंपियन आलमबाग स्कूल बना। सर्वश्रेष्ठ स्कूल जर्सी का पुरस्कार सिधौली ने जीता। जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में स्कूल और आईटी के निदेशक हरीश संदुजा ने एथलेटिका के लिए समय निकालने और अगली पीढ़ी के खेल सितारों को प्रेरित करने के लिए अंजू बॉबी जॉर्ज का आभार जताया और पूरी टीम को बधाई दी।
Also Read
22 Nov 2024 09:51 AM
केशव मौर्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस का गैर-जिम्मेदाराना रवैया भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का असफल प्रयास है। हर प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे आरोप लगाना फैशन बन चुका है। देश का भरोसा भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है, कांग्रेस और राहुल ग... और पढ़ें