कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट : लखनऊ ने मारी बाजी, 18 गोल्ड समेत 38 पदक जीते 

लखनऊ ने मारी बाजी, 18 गोल्ड समेत 38 पदक जीते 
UPT | खिलाड़ियों को सम्मानित करते डॉ. दिनेश शर्मा।

Dec 29, 2024 20:59

उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए यूपी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम के चयन के लिए चौक स्टेडियम में प्रतियोगिता कराई गई।

Dec 29, 2024 20:59

Luckow News : उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए यूपी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम के चयन के लिए चौक स्टेडियम में प्रतियोगिता कराई गई। इसमें विभिन्न जिलों से 240 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सभी चयनित खिलाड़ी उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करेंगे।

लखनऊ ने मारी बाजी
प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में फाइट, हाई किक मेंयपट्टू, लाठी, तलवार ढाल, ढाल उर्मी प्रतियोगिता में लखनऊ 18 गोल्ड 12 रजत और आठ कांस्य पदक के साथ विजेता रहा। जबकि सहारनपुर 13 गोल्ड, 7 रजत और 9 कांस्य पदक के साथ उप विजेता और रायबरेली ने 9 गोल्ड, 8 रजत और 12 कांस्य पदक के साथ द्वितीय उपविजेता का किताब हासिल किया।



जूनियर वर्ग में अदिति, खुशी और शिवांश ने जीते स्वर्ण पदक
गर्ग ने बताया कि सीनियर वर्ग में मानसी जायसवाल ने चुवाडुकुल, ज्योति ने हाई किक, समीक्षा सिंह, उर्मी साहिल वर्मा, उर्मी, सनी ने हाइ किक (लखनऊ) और गोंडा के सैयद अयूब अली ने चुवाडुकुल में स्वर्ण पदक जीता। जबकि जूनियर वर्ग में अदिति दत्त तिवारी, खुशी चौरसिया दक्षेस सिंह लकी सिंह गौतम, निखिल रावत शिवानी रावत सौरभ रावत शिवांश यादव ने स्वर्ण पदक हासिल किये। सब जूनियर वर्ग में दिव्यांशी चौरसिया हन्नान अंशिका सिंह अवनी डेट एवरिल दत्त आदित्य अदिति प्रणव शुक्ला ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं

दिनेश शर्मा ने खिलाड़ियों को दिए मेडल
इससे पहले सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा, प्रवीण गर्ग और जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर इंडियन फेडरेशन ऑब्जर्वर विजय लक्ष्मी, सीईओ प्रियंका अग्रवाल, आनंद किशोर सक्सेना, सकेत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Also Read

कैप्टन अंशुमान सिंह की स्मृति में शुरू हुई शहीद एक्सप्रेस बस सेवा, परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

1 Jan 2025 05:59 PM

लखनऊ Lucknow News : कैप्टन अंशुमान सिंह की स्मृति में शुरू हुई शहीद एक्सप्रेस बस सेवा, परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बुधवार को लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहे से देवरिया के लिए 'शहीद एक्सप्रेस' साधारण बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। और पढ़ें