कांवड़ यात्रा 2024 : कांवड़ियों को मिलेगा तुरंत इलाज, 12 जगह तैनात रहेंगी एंबुलेंस

कांवड़ियों को मिलेगा तुरंत इलाज, 12 जगह तैनात रहेंगी एंबुलेंस
UPT | कांवड़ यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 12 एंबुलेंस प्वाइंट बनाए

Jul 21, 2024 16:58

कांवड़ यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ में 12 एंबुलेंस प्वाइंट बनाए हैं। जहां 24 घंटे कांवड़ियों के लिए एंबुलेंस मौजूद रहेगी। 

Jul 21, 2024 16:58

Short Highlights
  • स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एंबुलेंस की सूची
  • कांवड़ियों के लिए 24 घंटे मौजूद रहेगी एंबुलेंस
Lucknow News : सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को है। सावन में होने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कांवड़ियों के लिए एंबुलेंस से लेकर जीवनरक्षक दवाओं का इंतजाम किया गया है। कांवड़ यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 12 एंबुलेंस प्वाइंट बनाए हैं। जहां 24 घंटे कांवड़ियों के लिए एंबुलेंस मौजूद रहेगी। 

इन मार्गों पर मुस्तैद रहेंगी एंबुलेंस
स्वास्थ्य विभाग से जारी सूची के अनुसार, लखनऊ-अयोध्या रोड स्थित बीबीडी कॉलेज पर एक एंबुलेंस और पॉलिटेक्निक चौराहे पर दो एंबुलेंस मौजूद रहेंगी। इसके अलावा लखनऊ-कानपुर रोड स्थित बंथरा थाना पर एक एंबुलेंस और नादरगंज तिराहे पर दो, सीएचसी सरोजनी नगर में तीन एंबुलेंस मुस्तैद रहेंगी। इसी तरह मोहान रोड पर नारायणपुर चौराहे पर एक और आगरा एक्सप्रेसवे पर दो एंबुलेस मौजूद रहेंगी। विभाग के मुताबिक, कांवड़ यात्रा के दौरान दुर्घटना की स्थिति में शिव भक्तों को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद नजदीक अस्पताल में भर्ती किया जा सकेगा। यात्रा के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति में होने पर तुरंत 108 डायल करें। 

कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू
इस वर्ष कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रही है। सावन के महीने से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा 19 अगस्त तक चलेगी। कांवड़ यात्रा भगवान शिव के प्रति आस्था और श्रद्धा का प्रतीक पर्व है। कांवड़ यात्रा में शामिल शिव भक्त गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं, जिसके बाद ही उनकी कांवड़ यात्रा पूरी मानी जाती है। यह यात्रा कठिनाइयों और चुनौतियों से भरी होती है, लेकिन फिर भी श्रद्धालु इसे पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ करते हैं।

Also Read

विधवा बेटी को भी अनुकंपा नियुक्ति का हक, विवाह या वैवाहिक स्थिति बाधा नहीं

23 Nov 2024 09:34 AM

लखनऊ हाईकोर्ट का अहम फैसला : विधवा बेटी को भी अनुकंपा नियुक्ति का हक, विवाह या वैवाहिक स्थिति बाधा नहीं

हाईकोर्ट ने बीएसएनएल को निर्देश दिया कि वह याचिकाकर्ता की अनुकंपा नियुक्ति की अर्जी पर दो महीने के भीतर विचार करे। कोर्ट ने कहा कि महज वैवाहिक स्थिति के आधार पर उसकी अर्जी खारिज करना अनुचित है। और पढ़ें