अंकित के भाई हिमांशु ने बताया कि जब अंकित की आंख में दो फीट लंबा सरिया धंसा था, तो एक फीट सरिया घटनास्थल पर ही काट दिया गया था। बाकी का सरिया ऑपरेशन के बाद निकाला गया। परिवार के सदस्य ईश्वर से उसके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
चार घंटे की कठिन सर्जरी में केजीएमयू के डॉक्टरों ने निकाली आंख में धंसी सरिया : युवक अब तक बेहोश, दिवाली की रात हुई थी दुर्घटना
Nov 03, 2024 19:32
Nov 03, 2024 19:32
न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बीके ओझा ने टीम के साथ किया ऑपरेशन
दुर्घटना के बाद अंकित को तुरंत केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने तेजी से निर्णय लेते हुए उसे ऑपरेशन थियेटर में भेजा। चार घंटे तक चली इस जटिल सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने सरिया को सफलतापूर्वक निकालने में कामयाबी पाई। यह ऑपरेशन न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बीके ओझा और उनकी टीम ने किया। डॉक्टरों की कड़ी मेहनत और विशेषज्ञता के चलते सरिया निकालने में सफलता मिली।
बाईं आंख से फ्रंटल बोन में घुसी सरिया
डॉ. बीके ओझा के अनुसार, सरिया युवक की बाईं आंख से फ्रंटल बोन में घुसी हुई थी और क्रैनियल कैविटी तक पहुंच गई थी। ऐसी गंभीर स्थिति में तुरंत सर्जरी के जरिए ऑपरेशन शुरू किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ की सहायता से इस जटिल सर्जरी को अंजाम दिया गया। हालांकि, अभी भी अंकित की जान को खतरा है और उसकी स्थिति स्थिर नहीं है।
ऑपरेशन के बाद भी बेहोश, आंख की रोशनी को लेकर अनिश्चितता
ऑपरेशन के बाद अंकित को होश में नहीं लाया जा सका है। डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया है। नेत्र विशेषज्ञों के अनुसार, पुतलियों में हल्का रिएक्शन देखने को मिला है, जो यह संकेत देता है कि आंख की रोशनी धीरे-धीरे वापस आने की उम्मीद है। हालांकि, फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि अंकित की आंख में पूरी तरह रोशनी वापस आएगी या नहीं। स्थिति में सुधार के बाद एमआरआई करके आंख और नसों की गहराई से जांच की जाएगी।
घटनास्थल पर काट दिया गया एक फीट सरिया
अंकित के भाई हिमांशु ने बताया कि जब अंकित की आंख में दो फीट लंबा सरिया धंसा था, तो एक फीट सरिया घटनास्थल पर ही काट दिया गया था। बाकी का सरिया ऑपरेशन के बाद निकाला गया। परिवार के सदस्य ईश्वर से उसके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां नाले के निर्माण का काम चल रहा है। इसमें लापरवाही सामने आई है। रात को न पोल में स्ट्रीट लाइट और न ही सड़क पर कार्यदायी संस्था ने सुरक्षा के लिहाज से वहां रिफ्लेक्टर लगाया है। इस वजह से अभी भी इस स्थान पर गंभीर हादसे की संभावना बनी हुई है।
Also Read
22 Nov 2024 06:04 PM
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में "मिशन रोजगार" के तहत युवाओं को सरकारी नौकरियों से जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। और पढ़ें