लखनऊ हत्याकांड में बड़ा खुलासा : हत्यारों ने मां और बहनों को मारने से पहले पिलाई शराब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

हत्यारों ने मां और बहनों को मारने से पहले पिलाई शराब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
UPT | लखनऊ हत्याकांड में बड़ा खुलासा

Jan 01, 2025 19:57

राजधानी लखनऊ के नाका इलाके स्थित होटल शरणजीत में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसमें पिता और बेटे ने मिलकर अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी।

Jan 01, 2025 19:57

Lucknow News : राजधानी लखनऊ के नाका इलाके स्थित होटल शरणजीत में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसमें पिता और बेटे ने मिलकर अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार रात की है, जब आरोपी पिता-बेटे ने पहले परिवार को शराब पिलाई और फिर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी बेटा अरशद खुद पुलिस चौकी जाकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना नाका के होटल शरणजीत की है, जहां परिवार के सदस्य अजमेर से लखनऊ आए थे और होटल में ठहरे हुए थे। हत्यारे पिता-बेटे ने पहले परिवार के सभी सदस्यों को नए साल की पार्टी के नाम पर शराब पिलाई। इस दौरान अरशद ने वीडियो भी बनाया। शराब के बाद सभी सदस्य नशे में थे, और आरोपियों ने इसका फायदा उठाकर हत्या को अंजाम दिया।

शराब के बाद हत्या
अरशद ने बताया कि उसने और उसके पिता बदर ने मिलकर अपनी मां अस्मा (49), बहन अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9) की हत्या की। आरोपियों के अनुसार, परिवार के लोग मोहल्ले में उनके लिए परेशानियां खड़ी कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। दोनों ने साजिश के तहत पहले परिवार को अजमेर ले गए और फिर लखनऊ लाए। यहां नए साल की पार्टी के नाम पर उन्होंने शराब पिलाई, जिससे परिवार बेसुध हो गया।



साजिश के तहत हत्या
शराब पिलाने के बाद, आरोपियों ने अपनी मां और बहनों के गले काटे और हाथ की नसें भी काट दीं। छोटे बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूस दिया ताकि उनकी चीख न निकले और उन्हें मौत के घाट उतारने में कोई समस्या न हो। इसके बाद, आरोपी पिता-बेटे होटल से बाहर निकले और अरशद ने अपने पिता को चारबाग रेलवे स्टेशन पर छोड़कर पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी पिता बदर की तलाश शुरू कर दी है, जो अपना फोन होटल में छोड़कर भाग गया है। पुलिस अब उसकी लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश कर रही है।

Also Read

यूपी में पर्यटन के साथ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी बूम, नौकरियों में 50 फीसदी वृद्धि, अगले कुछ वर्षों में 24 प्रतिशत का और इजाफा

4 Jan 2025 12:55 PM

लखनऊ रिपोर्ट : यूपी में पर्यटन के साथ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी बूम, नौकरियों में 50 फीसदी वृद्धि, अगले कुछ वर्षों में 24 प्रतिशत का और इजाफा

यूपी में पर्यटन के साथ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर भी बूम पर है। हॉस्पिटैलिटी और इससे जुड़े सेक्टर्स में लगातार रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के नाते स्वाभाविक रूप से यूपी सर्वाधिक लाभान्वित राज्य है। और पढ़ें