जबरौली गांव में घरेलू विवाद के चलते एक मजदूर की हत्या कर दी गई। शनिवार की रात 55 वर्षीय रमेश कुमार का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा हो रहा था। इसी दौरान पास में रहने वाले युवक सोनू ने लोहे की रॉड से रमेश पर हमला कर दिया।
Lucknow News : पत्नी से विवाद के बाद मजदूर पति की हत्या, आरोपी युवक फरार, जानें पूरा मामला
Dec 22, 2024 12:57
Dec 22, 2024 12:57
बेटे के सामने पिता ने तोड़ा दम
ग्रामीणों के मुताबिक रमेश अपनी पत्नी के साथ घर के अंदर झगड़ रहे थे, जो बाद में सड़क तक आ गया। बताया जा रहा है कि रमेश अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करते हुए हाथापाई पर उतर आए। इतने में घर के सामने रहने वाला सोनू वहां पहुंचा और पीछे से लोहे की रॉड से रमेश पर हमला कर दिया। वार इतनी तेजी से किए गए कि रमेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रमेश के बेटे ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई। आवाज सुनकर लोग बाहर आए, लेकिन आरोपी सोनू ने उन्हें भी धमकाया और फरार हो गया। इस घटना ने ग्रामीणों को स्तब्ध कर दिया है।
पुलिस ने की दो टीमें गठित
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि हत्या के पीछे घरेलू विवाद और आपसी रंजिश का मामला सामने आया है। घटना की जांच के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जाएगी। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read
22 Dec 2024 06:53 PM
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र सत्यम पांडेय और विदुषी सक्सेना का चयन राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2025 में हुआ है। और पढ़ें