सदर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक सिकंदर उर्फ सब्बू को लंगरपुर गांव से गिरफ्तार किया है...
Ghazipur News : युवक ने हिंदू देवी-देवताओं पर की अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Dec 22, 2024 19:07
Dec 22, 2024 19:07
Ghazipur News : सदर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक सिकंदर उर्फ सब्बू को लंगरपुर गांव से गिरफ्तार किया है। सिकंदर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रहा था, जो वायरल हो गई थी। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी और 22 दिसंबर को उप निरीक्षक अतुल कुमार मिश्रा ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी
दरअसल, गाजीपुर में यह मामला हाल ही में गर्मा गया था, जब सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियां की गईं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान लंगरपुर गांव के सिकंदर कुमार उर्फ शिबू के रूप में की और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं शहर के कोतवाल दीनदयाल पांडे ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और सिकंदर कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने दी चेतावनी
इसके साथ ही पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बाद यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले अपराधों के खिलाफ उनकी कार्रवाई कड़ी होगी। यह पुलिस की तरफ से एक कड़ा संदेश है कि ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- यूपी सीएम ऑफिस का 'एक्स' हैंडल सोशल मीडिया पर छाया : फॉलोअर्स की संख्या हुई 60 लाख
Also Read
22 Dec 2024 11:35 PM
बनारस बार एसोसिएशन एवं दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम रविवार को आया। जिसमें सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर... और पढ़ें