Lucknow News : सुशांत गोल्फ सिटी में मोबाइल-रुपयों के विवाद में हुई थी मजदूर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सुशांत गोल्फ सिटी में मोबाइल-रुपयों के विवाद में हुई थी मजदूर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
UPT | सुशांत गोल्फ सिटी में मोबाइल-रुपयों के विवाद में हुई थी मजदूर की हत्या।

Jan 16, 2025 14:54

सुशांत गोल्फ सिटी में चार जनवरी को एक मजदूर की हत्या उसके दोस्त ने मोबाइल और रुपयों के विवाद में की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया।

Jan 16, 2025 14:54

Lucknow News : सुशांत गोल्फ सिटी में चार जनवरी को एक मजदूर की हत्या उसके दोस्त ने मोबाइल और रुपयों के विवाद में की। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया। मृतक के बेटे ने पुलिस को पहले ही हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी। आरोपी दोस्त अनिल यादव उर्फ राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। जांच में सामने आया कि वारदात के समय दोनों नशे में थे।

निर्माणाधीन मकान मिला था शव
पुलिस के अनुसार चार जनवरी को सुशांत गोल्फ सिटी के सेक्टर सी में निर्माणाधीन मकान से रमेश गौतम (40) का शव बरामद हुआ था। रमेश दिन में मजदूरी करता था और रात में सामान की रखवाली करता था। मृतक के बेटे हिमांशु के मुताबिक, उनके पिता दो महीने पहले ठेकेदार रामप्रवेश मौर्य के बुलावे पर यहां काम करने आए थे।



मृतक का मोबाइल फोन था गायब
पुलिस ने बताया कि तीन जनवरी की रात आठ बजे तक रमेश ने अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत की थी। अगली सुबह ठेकेदार ने फोन कर जानकारी दी कि नौ बजे आजमगढ़ के मित्तुपुर निवासी राजा यादव, रमेश के पास आया और उसकी हत्या कर दी। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन गायब था। रमेश अपने परिवार का मुख्य कमाने वाला सदस्य था। उसकी पत्नी संजू देवी, पांच बेटियां और एक बेटा हैं। पूरे परिवार की जिम्मेदारी रमेश पर ही थी और उसकी हत्या के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है।

Also Read

मूवमेंट वाले इलाके में स्कूल-कॉलेज बंद, ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश

16 Jan 2025 05:14 PM

लखनऊ बाघ ने अब आवासीय इलाकों को बनाया ठिकाना : मूवमेंट वाले इलाके में स्कूल-कॉलेज बंद, ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश

ताजा जानकारी के अनुसार, रहमानखेड़ा स्थित उपोष्ण संस्थान के जंगल से बाघ ने अब आवासीय इलाकों को अपना नया ठिकाना बना लिया है। वन विभाग ने हाल ही में मीठेनगर और बेहता नाला के आसपास बाघ के पगचिह्न पाए हैं। और पढ़ें