लखीमपुर-खीरी के पसगंवा थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनसे 2 क्विंटल गौमांस, एक मारुति वैन, दो अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस और गौ तस्करी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ : लखीमपुर-खीरी में तीन गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
Nov 24, 2024 14:55
Nov 24, 2024 14:55
मुठभेड़ की घटना
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रात 10 बजे मछेछा पुल के पास नहर पटरी पर घेराबंदी की। इस दौरान तीन आरोपी वैन और मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भागने लगे। पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिसमें एक आरोपी जीशान घायल हो गया।
बरामद सामान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 2 क्विंटल गौमांस के अलावा 2 अवैध हथियार, वैन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने यह भी बताया कि तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस का बयान
सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार ने बताया, "तस्करी के आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस की घेराबंदी के दौरान उन्होंने फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी घायल हुआ।" इस मुठभेड़ ने पुलिस की सतर्कता और तस्करी के खिलाफ उसकी कड़ी कार्रवाई को साबित किया है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल रही है।
ये भी पढ़े : संभल शाही मस्जिद विवाद : पथराव और आगजनी में दो की मौत, एसडीएम और एक पुलिसकर्मी घायल
Also Read
10 Dec 2024 10:42 AM
राशिद नसीम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश में पहली बार इस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। राशिद नसीम पर 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है। और पढ़ें