मकान के विवाद में पिता और दो पुत्रों ने की आत्महत्या : लखीमपुर खीरी में फैली सनसनी, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप 

लखीमपुर खीरी में फैली सनसनी, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप 
UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर।

Dec 06, 2024 15:48

लखीमपुर खीरी के बाबूपुर गांव में मकान के विवाद में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या की। आरोप है कि पुलिस सिपाही की मदद से परिवार को प्रताड़ित किया गया, जिससे आहत होकर पीड़ितों ने आत्महत्या कर ली।

Dec 06, 2024 15:48

lakhimpur kheri News : लखीमपुर खीरी जिले के बाबूपुर गांव में मकान के विवाद के कारण एक ही परिवार के तीन सदस्य ने आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना ने न केवल परिवार को तोड़ दिया, बल्कि पुलिस के खिलाफ गंभीर आरोप भी सामने आए हैं। 



चौकी बुलाकर मारपीट का आरोप, आहत होकर उठाया आत्मघाती कदम  
यह दुखद घटना लखीमपुर खीरी के मैलानी थाने के बांकेगंज चौकी क्षेत्र के बाबूपुर गांव में घटित हुई। यहां 60 वर्षीय रामनरेश का अपनी रिश्तेदारों, रामवती देवी और शशिबाला से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि रामवती देवी की बेटी आरती, जो लखनऊ में पुलिस सिपाही के पद पर तैनात है, ने पुलिस से कहकर रामनरेश के परिवार को प्रताड़ित किया। एक दिन पहले ही रामनरेश को बांकेगंज चौकी बुलाया गया, जहां उनकी मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ना की गई। इससे परेशान होकर रामनरेश ने घर वापस आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पिता की मौत के बाद दो बेटों ने भी की आत्महत्या, छोड़ा सुसाइड नोट
पिता की आत्महत्या से आहत दो बेटे, सुधीर और मुकेश भी परेशान थे। उन्होंने भी अपने जीवन को समाप्त करने का कठोर कदम उठाया। सुधीर ने देर रात ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, जबकि मुकेश ने घर पर फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। इन दोनों आत्महत्याओं के साथ ही एक ही घर में तीन लोगों की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में शोक और खलबली मच गई। मृतक सुधीर के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने आरती और उसके परिवार के सदस्यों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

पुलिस कार्रवाई और गांव में तनाव
गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया है। इस घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, हालांकि मामले में कई सवाल उठ रहे हैं।

परिवार के खिलाफ आरोप और न्याय की मांग
मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि आरती ने न केवल परिवार को पुलिस से प्रताड़ित करवाया बल्कि उनकी जान लेने की दिशा में भी मदद की। परिवार ने न्याय की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की गुहार लगाई है।

यह मामला न केवल जमीनी विवाद के नतीजे के रूप में सामने आया है, बल्कि पुलिस के असंवेदनशील रवैये और उसके दुरुपयोग को भी उजागर करता है। अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस और प्रशासन इस परिवार को न्याय दिलवा पाते हैं, और क्या यह घटना समाज में न्याय और सजा की प्रक्रिया को लेकर और अधिक गंभीर सवाल उठाएगी। 

ये भी पढ़े : किसानों का दिल्ली कूच : शम्भू बॉर्डर पर हल्ला बोल, बैरिकेड तोड़े, कंटीले तार उखाड़े

Also Read

पूर्व पीएम को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने जताया दुख, कहा-राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति

27 Dec 2024 12:46 AM

लखनऊ Former PM Manmohan Singh Passed Away : पूर्व पीएम को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने जताया दुख, कहा-राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात करीब 10 बजे दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के राजनीतिक नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया। और पढ़ें