पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। जहां NH-9 पर चंडी मंदिर के पास रात के समय तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार और पैदल जा रहे युवकों को रौंद...
हापुड़ से बड़ी खबर : कार चालक ने बाइक सवार और पैदल जा रहे युवकों को रौंदा, दोनों की हुई मौत
Dec 27, 2024 00:58
Dec 27, 2024 00:58
कैसे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार हापुड़ से दिल्ली की ओर जा रही थी। तभी चंडी मंदिर के पास कार चालक ने दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार चालक घबरा गया और कार को यूूटर्न लेते समय बाइक सवार राहुल सैनी और पैदल जा रहे जॉनी को रौंद दिया। इस दौरान राहगीरों के शोर मचाने पर कर चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को मामले की जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी अनीता चौहान और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम को ऐसे दी श्रद्धांजलि : बोले-देश ने अपना एक सबसे विशिष्ट नेता खो दिया
उपचार के दौरान हुई मौत
हादसे के बाद पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। वहीं उपचार के दौरान मोहल्ला सर्वोदय नगर कॉलोनी के 35 वर्षीय राहुल सैनी और मोहल्ला चंडी फाटक के 30 वर्षीय जोनी की मौत की हो गई। दोनों की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जिसके परिजन और अन्य लोग एकत्र होकर हंगामा करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
ये भी पढ़ें : Manmohan Singh Death News : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देशभर में शोक की लहर, तमाम दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
क्या बोली पुलिस
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चालक का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही कर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read
27 Dec 2024 03:00 PM
मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स इस समय बारिश के कारण कुछ सुधरा है। एक्यूआई अब 200 के नीचे आ गया है। बारिश के चलते एक्यूआई में गिरावट आई है। और पढ़ें