Lakhimpur Kheri News : वन माफिया ने काटे बेशकीमती खैर के तीन पेड़, अधिकारी की बोलती बंद... 

वन माफिया ने काटे बेशकीमती खैर के तीन पेड़, अधिकारी की बोलती बंद... 
UPT | वन माफिया ने काटे वेशकीमती खैर के तीन पेड़।

Nov 13, 2024 01:24

दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन की रेंज लुधौरी के जंगल से लकड़ी चोरों ने खैर के तीन पेड़ चोरी से काटकर लकडी उठा ले गये। सबूत मिटाने के लिए पेड़ की जड़ों को कुल्हाड़ी से चीर फाड़ दिया। जंगल में चोरी से पेड़ काटने...

Nov 13, 2024 01:24

Short Highlights
  • जंगल में खैरी के तीन पेड़ काटकर लकड़ी को उठा ले गए माफिया। 
  • माफिया ने वन विभाग को दिया चैलेंज, दो दिन पहले पकड़ी गई थी सागवान की लकड़ी।
Lakhimpur Kheri News : दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन की रेंज लुधौरी के जंगल से लकड़ी चोरों ने खैर के तीन पेड़ चोरी से काटकर लकडी उठा ले गये। सबूत मिटाने के लिए पेड़ की जड़ों को कुल्हाड़ी से चीर फाड़ दिया। जंगल में चोरी से पेड़ काटने की जानकारी दुधवा के डायरेक्टर को हुई तो उप प्रभागीय वन अधिकारी लुधौरी ने मौके का मुआयना किया है। 

क्या है पूरा मामला
दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन पार्क के जंगल रेंज बेलराया में अभी दो दिन पहले इमारती लकड़ी सागवान से भरी पिकअप सिंगाही पुलिस और वन विभाग के उड़न दस्ते ने खैरीगढ़ रोड से पकड़ी थी। इसकी जांच खीरी के एसडीओ कर रहे हैं। वन विभाग अभी इन चोरों का पता नहीं लग पाया था कि लकड़ी माफिया वन विभाग को चैलेंज देते हुए लुधौरी रेंज के सिंगाही निघासन रोड स्थित खैरी जंगल में बीती रात खैरी के तीन पेड़ काटकर लकड़ी उठा ले गए और कुल्हाड़ी से पेड़ों की जड़ों को खत्म करने की गरज से उनको चीर फाड़ डाला। जंगल में कटान की सूचना दुधवा के डायरेक्टर ललित वर्मा को हुई। उनकी सूचना पर लुधौरी रेंजर गजेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर काटे गए पेड़ों का मुआयना किया। रेंजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि अभी वह मूल्यांकन में व्यस्त हैं। समय मिलते ही मामले की जानकारी देंगे।

Also Read

केशव मौर्य का राहुल गांधी पर हमला, बोले-  अखिलेश का पीडीए गुमराह करने का फर्जी खेल

22 Nov 2024 09:51 AM

लखनऊ पीएम मोदी पर झूठे आरोप लगाना फैशन : केशव मौर्य का राहुल गांधी पर हमला, बोले- अखिलेश का पीडीए गुमराह करने का फर्जी खेल

केशव मौर्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस का गैर-जिम्मेदाराना रवैया भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का असफल प्रयास है। हर प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे आरोप लगाना फैशन बन चुका है। देश का भरोसा भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है, कांग्रेस और राहुल ग... और पढ़ें