Lakhimpur Kheri News : स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर लगाया बैज, डीएम ने कही से बात...

स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर लगाया बैज, डीएम ने कही से बात...
UPT | जिलाधिकारी ने स्काउट गाइड के अधिकारियों को सम्मानित किया।

Nov 07, 2024 14:59

लखीमपुर खीरी जिले में भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से भेंट की। जिला आयुक्त (गा.) एडल्ट रिसोर्स डॉ. ज्योति...

Nov 07, 2024 14:59

Lakhimpur Kheri News : लखीमपुर खीरी जिले में भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से भेंट की। जिला आयुक्त (गा.) एडल्ट रिसोर्स डॉ. ज्योति तिवारी ने संस्थाध्यक्ष/ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को संस्था का स्कार्फ एवं बैज लगाकर सम्मानित किया। जिला संगठन आयुक्त (गा.) डा. मधु बाजपेई और संजीता शर्मा ने भी डीएम को बैज लगाया। स्काउटिंग से सम्बन्धित पत्रक जिला प्रशिक्षण आयुक्त विष्णु दत्त भार्गव ने भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव डॉ. केसी मिश्र ने किया।

क्या कहतीं हैं डीएम
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विद्यार्थियों को अनुशासन, सेवा और नेतृत्व के गुणों से सुसज्जित कर राष्ट्र निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले 'भारत स्काउट्स एंड गाइड्स' के स्थापना दिवस की सभी स्काउट्स एंड गाइड्स और जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी। कहा कि इस संगठन के योगदान से युवा पीढ़ी का वर्तमान निरंतर सुदृढ़ व राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है।

Also Read

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अब रात 11 से सुबह 6 बजे तक सघन चेकिंग, एक ADCP और दो ACP नियुक्त

7 Nov 2024 09:23 PM

लखनऊ Lucknow Police : लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अब रात 11 से सुबह 6 बजे तक सघन चेकिंग, एक ADCP और दो ACP नियुक्त

लखनऊ में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की टीमें संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखेंगी। इसके अलावा, पीआरवी की गश्त भी बढ़ाई जाएगी, ताकि क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति हर समय बनी रहे और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके। और पढ़ें