लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही खीरी में, बरेली से घर लौटते समय एक दवा व्यापारी की चार पहिया गाड़ी निघासन सिंगाही रोड पर अनियंत्रित होकर तकियापुरवा मोड़ के सामने तीसरी पुलिया के पानी के कुंडे में गिर गई।
20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी गाड़ी : बरेली से लौट रहा था दवा व्यापारी, शीशा तोड़कर बाहर निकले लोग
Sep 21, 2024 18:47
Sep 21, 2024 18:47
- 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी गाड़ी
- बरेली से लौट रहा था दवा व्यापारी
- शीशा तोड़कर बाहर निकले लोग
20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार
बीती रात लगभग एक बजे, स्पर्श मेडिकल स्टोर बेलराया के मालिक स्पर्श वर्मा, जो सिंगहा कलां के निवासी हैं, अपने निजी काम निपटाकर चार पहिया वाहन (यूपी 31 बीजे 6640) से घर लौट रहे थे। जब वह सिंगाही निघासन स्टेट हाईवे पर तकिया पूरब मोड़ के पास पहुंचे, तो उनकी गाड़ी बाढ़ के पानी से भरे लगभग 20 फीट गहरे कुंड में अनियंत्रित होकर गिर गई।
शीशा तोड़कर बाहर निकले लोग
बताया जाता है कि पीछे का शीशा तोड़कर स्पर्श वर्मा किसी तरह बाहर निकले और साहस दिखाते हुए पानी में तैरकर अपनी जान बचाई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया।
Also Read
25 Dec 2024 07:41 PM
संघर्ष समिति ने यूपीपीसीएल प्रबंधन के इस कदम की कड़ी निंदा की है। साथ ही कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आदि से न केवल एकमुश्त समाधान योजना की सफलता प्रभावित होगी, बल्कि प्रदेश की बिजली व्यवस्था की गुणवत्ता पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है। और पढ़ें