उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए नए और अजीब तरीके अपनाने पड़ रहे हैं। खासकर धौरहरा तहसील के लोहारीपुर गांव में किसान अपनी फसलों को बंदरों से बचाने के लिए भालू ...
लखीमपुर में फसलों को बचा रहे भालू : बंदरों से परेशान किसानों का अनोखा उपाय, भालू की पोशाक ने सुलझाई समस्या
Dec 07, 2024 16:32
Dec 07, 2024 16:32
फसल बचाने के लिए अपनाया 'भालू की पोशाक' तरीका
यह तरीका किसानों के लिए एकमात्र उपाय बन चुका है, क्योंकि उनकी फसलों को बंदर लगातार नुकसान पहुंचाते हैं। किसानों के पास कोई और विकल्प नहीं है और उन्हें अपनी उपज की रक्षा के लिए यह असामान्य तरीका अपनाना पड़ता है। इन किसानों की परेशानियों को कोई भी सुनने वाला नहीं है, जबकि वे भालू का भेष धारण कर गन्ना, गेहूं, चना और मटर जैसी फसलों की रक्षा करने में जुटे हुए हैं।
4 हजार रुपये में खरीदी भालू की पोशाक
लखीमपुर खीरी के जहान नगर गांव के किसान बंदरों से परेशान हैं, जो अक्सर उनकी गैर-मौजूदगी में फसलों को नुकसान पहुंचा देते हैं। इन बंदरों को अपनी फसलों से दूर रखने के लिए किसानों ने परंपरागत बिजूका की जगह 'भालू की पोशाक' का सहारा लिया है। एक किसान ने बताया कि इस इलाके में लगभग 40-45 बंदर घूम रहे हैं, जो उनकी फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन बंदरों से अपनी फसलों को बचाने के लिए गांववासियों ने मिलकर 4 हजार रुपये में एक भालू की पोशाक खरीदी, जिसे पहनकर किसान खेतों में घूमें और बंदरों को भगा सकें।
Also Read
27 Dec 2024 12:46 AM
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात करीब 10 बजे दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के राजनीतिक नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया। और पढ़ें