लखीमपुर खीरी में ताजिया जुलूस पर गिरी बिजली : प्रशासनिक लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत, कई घायल

प्रशासनिक लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत, कई घायल
UPT | ताजिया जुलूस हाईटेंशन लाइन से टकराया

Jul 18, 2024 18:17

गांव गरदहा में ताजिया जुलूस के दौरान एक विशाल ताजिया हाई टेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। लगभग 45 फीट ऊंचे ताजिए के 33,000 वोल्ट की बिजली लाइन से संपर्क...

Jul 18, 2024 18:17

Short Highlights
  • लखीमपुर खीरी में मोहर्रम के अवसर पर एक दुखद घटना घटी
  • एक विशाल ताजिया हाई टेंशन लाइन से टकरा गया
  • गांव गरदहा के एक 20 वर्षीय युवक हसीब की मृत्यु हो गई
Lakhimpur Kheri News : लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में मोहर्रम के अवसर पर एक दुखद घटना घटी। गुरुवार दोपहर को गांव गरदहा में ताजिया जुलूस के दौरान एक विशाल ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। लगभग 45 फीट ऊंचे ताजिए के 33,000 वोल्ट की बिजली लाइन से संपर्क होते ही उसमें आग लग गई और तेज धमाका हुआ।

एक युवक की मौत
इस घटना में करीब 15 लोग झुलस गए, जिन्हें तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया। दुर्भाग्यवश, शाहजहांपुर जिला अस्पताल में गांव गरदहा के एक 20 वर्षीय युवक हसीब की मृत्यु हो गई, जिससे उसके परिवार और समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय प्रशासन, जिसमें एसडीएम, सीओ और प्रभारी निरीक्षक शामिल थे, ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई।

तारों की चपेट में आने से हुआ हादसा
यह घटना मोहर्रम के त्योहार के दूसरे दिन हुई, जब जिले के कुछ हिस्सों में ताजियों को दफनाने की परंपरा है। गरदहा गांव में यह परंपरा निभाई जा रही थी जब यह दुर्घटना घटी। यह घटना प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम मानी जा रही है। स्थानीय अधिकारियों को ताजिया जुलूस के बारे में पूर्व सूचना दी गई थी, फिर भी बिजली विभाग ने हाई टेंशन लाइन को नहीं काटा। लगभग 40 फीट ऊंचा ताजिया जब बिजली की तारों के संपर्क में आया, तो उसमें करंट प्रवाहित हो गया, जिससे यह भीषण दुर्घटना घटित हुई।

Also Read

पुरुषों में सिद्धार्थ और महिलाओं में काजल बनी चैंपियन

6 Oct 2024 08:27 PM

लखनऊ यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप : पुरुषों में सिद्धार्थ और महिलाओं में काजल बनी चैंपियन

यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप चैम्पियनशिप के फाइनल में राजधानी के शटलर सिद्धार्थ मिश्रा और हापुड़ की काजल पनवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष व महिला सिंगल्स के खिताब अपने नाम कर लिए। और पढ़ें