अच्छी खबर : लखीमपुर खीरी में जल्द शुरू होगा नर्सिंग कोर्स, तैयार किया जा रहा है भवन

लखीमपुर खीरी में जल्द शुरू होगा नर्सिंग कोर्स, तैयार किया जा रहा है भवन
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 14, 2024 14:47

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मेडिकल कॉलेज के साथ अब नर्सिंग की पढ़ाई भी शुरू होने जा रही है। सैदापुर देवकली स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में...

Dec 14, 2024 14:47

Lakhimpur Kheri News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मेडिकल कॉलेज के साथ अब नर्सिंग की पढ़ाई भी शुरू होने जा रही है। सैदापुर देवकली स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में नर्सिंग के लिए एक नया भवन बनाया जा रहा है। जहां 60 सीटों पर नर्सिंग कोर्स शुरू किया जाएगा। 

नर्सिंग कोर्स के लिए नया भवन बन रहा है
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई के साथ ही नर्सिंग कोर्स भी शुरू करने की योजना बनाई गई है। इस उद्देश्य के लिए सैदापुर में मेडिकल कॉलेज के कैंपस में एक नया भवन बनवाया जा रहा है, जहां नर्सिंग की पढ़ाई शुरू होगी। डॉक्टर देश दीपक आर्य मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नर्सिंग क्लास के लिए निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि वर्ष 2025 के सितंबर तक यह कार्य पूरा हो जाएगा।

2024 में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए दाखिला
लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज में इस साल एमबीबीएस के पहले बैच का शुरुआत हुआ है। जिसमें कुल 100 सीटें हैं। इन सीटों पर दो चरणों में काउंसलिंग के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग पाठ्यक्रम की शुरुआत से यहां स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार होगा और जिले में नर्सिंग के क्षेत्र में भी बेहतर अवसर मिलेंगे।



नर्सिंग कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया
प्राचार्य डॉक्टर देश दीपक आर्य ने बताया कि लखीमपुर खीरी में मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई के साथ ही नर्सिंग क्लास भी चलाने की तैयारी है इसके लिए सैदपुर में बने मेडिकल कॉलेज कैंपस में ही अलग जगह पर नर्सिंग क्लास के लिए कैंपस तैयार किया जा रहा है जिसका काम काफी तेजी से चल रहा है वर्ष 2025 सितंबर में इसके कार्य पूरे होने की उम्मीद है नर्सिंग फैकल्टी मैं एक बैच में प्राशिक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा जुलाई में इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया को शुरू करने की तैयारी भी है।

Also Read

शहीद भगत सिंह से तुलना को लेकर प्रतिबंध की मांग, जनहित याचिका दायर

14 Dec 2024 04:39 PM

लखनऊ लॉरेंस बिश्नोई पर बन रही फिल्म पर छिड़ा विवाद : शहीद भगत सिंह से तुलना को लेकर प्रतिबंध की मांग, जनहित याचिका दायर

ट्रेलर में बिश्नोई के आपराधिक जीवन और उसकी कथित विचारधारा को दिखाने की कोशिश की गई है, लेकिन सबसे बड़ा विवाद तब हुआ जब ट्रेलर में बिश्नोई की तुलना... और पढ़ें