लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र में राजस्व टीम, निघासन एसडीएम और पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों की अवैध संपत्ति कुर्क की है...
Lakhimpur Kheri News : न्यायालय के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की संपत्ति कुर्क, दो मोटरसाइकिल जब्त
Nov 16, 2024 19:21
Nov 16, 2024 19:21
न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई
गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों में अनिल कुमार दिवाकर, जो सिंगाही कस्बे के वार्ड नंबर 2 का निवासी है, और रामनरेश कश्यप, जो प्रसादीपुरवा, भेडौरा गांव का निवासी है, शामिल हैं। इन दोनों के खिलाफ समाज निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। तहसीलदार भीमचंद और सिंगाही थाना अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
दो मोटरसाइकिल जब्त
पुलिस ने एक पल्सर और एक प्लैटिना मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है, जो इन अपराधियों के पास अवैध रूप से पाई गई थीं। यह कदम अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे कड़े अभियान का हिस्सा है।
Also Read
10 Dec 2024 11:35 AM
नई नियमावली में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा को अनिवार्य किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, शारीरिक दक्षता परीक्षण में दौड़ की दूरी को दो किलोमीटर से बढ़ाकर ढाई किलोमीटर करने की सिफारिश की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नियमों का भी गहन अध्ययन कर इसे शामिल करने की तैयारी है। और पढ़ें