Lakhimpur Kheri News : जंगली जानवर ने बछिया का किया शिकार, मौके पर पहुंचे वन अधिकारी 

जंगली जानवर ने बछिया का किया शिकार, मौके पर पहुंचे वन अधिकारी 
UPT | घटनास्थल का निरीक्षण करते वन विभाग के अधिकारी

Sep 18, 2024 19:32

मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की। वन विभाग के डिप्टी रेंजर रविकांत और वन दरोगा उमेश वर्मा ने...

Sep 18, 2024 19:32

Lakhimpur Kheri News : लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र के लोनपुरवा गांव के पूर्व धर्म कांटा के पास बीती रात बुधवार को किसी जंगली जानवर के द्वारा गाय के बछिया का अधखाया शव पाया गया। देखते ही देखते गांव वालों की भारी भीड़ जुट गई।



इस खबर को सुनते ही लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की। वन विभाग के डिप्टी रेंजर रविकांत और वन दरोगा उमेश वर्मा ने जंगली जानवर के पग मार्ग की नाप कर जंगली जानवर सियार के द्वारा गाय के बछिया का शव खाए जाने की पुष्टि की है।

घबराने की जरूरत नहीं
वन दरोगा उमेश वर्मा ने बताया ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिन पहले बछिया बीमार थी। जो इधर-उधर घूमा करती थी, जिसकी मृत्यु हो गई। रात में सियार के द्वारा उसके शव को खाया गया है। घबराने की जरूरत नहीं है। उधर जब ग्रामीणों को सियार के द्वारा हमला किए जाने की सूचना मिली तब जाकर लोगों को राहत मिली।

Also Read

विधवा बेटी को भी अनुकंपा नियुक्ति का हक, विवाह या वैवाहिक स्थिति बाधा नहीं

23 Nov 2024 09:34 AM

लखनऊ हाईकोर्ट का अहम फैसला : विधवा बेटी को भी अनुकंपा नियुक्ति का हक, विवाह या वैवाहिक स्थिति बाधा नहीं

हाईकोर्ट ने बीएसएनएल को निर्देश दिया कि वह याचिकाकर्ता की अनुकंपा नियुक्ति की अर्जी पर दो महीने के भीतर विचार करे। कोर्ट ने कहा कि महज वैवाहिक स्थिति के आधार पर उसकी अर्जी खारिज करना अनुचित है। और पढ़ें