खौलते शीरे का टैंक फटा : मजदूर गंभीर रूप से घायल, निजी अस्पताल से लखनऊ रेफर, हालत गंभीर

मजदूर गंभीर रूप से घायल, निजी अस्पताल से लखनऊ रेफर, हालत गंभीर
UPT | शुगर इंडस्ट्री में खौलते शीरे का टैंक फट गया।

Nov 17, 2024 19:33

क्रेशर मलिक ने मजदूर को आनन फानन में लखीमपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी हालत ज्यादा सीरियस होने के कारण वहां के डॉक्टरों ने उसको लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।

Nov 17, 2024 19:33

Lakhimpur Kheri News : लखीमपुर खीरी के सिंगाही-निघासन नेशनल हाईवे स्थित धालीवाल सोबती शुगर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में एक दर्दनाक हादसा हुआ। शीरे का टैंक फटने से वहां काम कर रहे एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया। घायल मजदूर की पहचान बिट्टू सिंह, निवासी टॉपर नौरंगाबाद खीरी के रूप में हुई है।


अचानक फट गया खौलते हुए शीरे का टैंक
हादसे के समय मजदूर टैंक के पास काम कर रहा था, जब खौलते हुए शीरे का टैंक अचानक फट गया। गर्म शीरे के कारण बिट्टू गंभीर रूप से झुलस गए। क्रेशर मालिक ने तुरंत मजदूर को लखीमपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे लखनऊ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। 

श्रमिकों में नाराजगी 
घायल मजदूर का अब लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद से श्रमिकों और स्थानीय लोगों में सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर नाराजगी है। यह घटना उद्योग में श्रमिक सुरक्षा के मानकों की अनदेखी और लापरवाही की ओर इशारा करती है। श्रमिकों ने भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने और बेहतर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की है। 

ये भी पढ़ें :  भाजपा दफ्तर के बाहर लगे मुलायम सिंह के पोस्टर : अपर्णा यादव की भी तस्वीर, सियासी गलियारों में हलचल

Also Read

सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार

17 Nov 2024 10:30 PM

रायबरेली Raebareli News : सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार

जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा लालगंज-रायबरेली मुख्य मार्ग स्थित ऐहार गांव के पास टोल प्लाजा के समीप हुआ... और पढ़ें