Lakhimpur Kheri News : जिला अस्पताल की नर्सिंग अफसर छंगा पांडे रिटायर, विदाई समारोह में सम्मान 

जिला अस्पताल की नर्सिंग अफसर छंगा पांडे रिटायर, विदाई समारोह में सम्मान 
UPT | नर्सिंग ऑफिसर पद से रिटायर होने पर दी गई विदाई।

Nov 06, 2024 16:52

जिला चिकित्सालय में तैनात नर्सिंग ऑफिसर छंगा पांडे का विदाई समारोह बुधवार को चिकित्सालय मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ। इस दौरान सीएमएस डॉ. आरके कोहली और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसके मिश्रा ने उन्हें...

Nov 06, 2024 16:52

Short Highlights
  • सेवाएं 31 अक्टूबर को हुईं थीं सेवानिवृत। 
  • बुधवार को अस्पताल परिसर में हुआ विदाई समारोह।
Lakhimpur Kheri News : जिला चिकित्सालय में तैनात नर्सिंग ऑफिसर छंगा पांडे का विदाई समारोह बुधवार को चिकित्सालय मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ। इस दौरान सीएमएस डॉ. आरके कोहली और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसके मिश्रा ने उन्हें सम्मानित किया। 

राष्ट्रपति कर चुके हैं सम्मानित
नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत रहीं छंगा पांडे ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। इसे लेकर उन्हें राष्ट्रपति द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। उनकी सेवाएं 31 अक्टूबर को पूरी हुईं। सेवानिवृत होने के उपरांत उनका विदाई समारोह बुधवार को किया गया। इस दौरान उन्हें सीएमएस डॉ. आरके कोहली ने भी उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में लैब टेक्नीशियन महंत सिंह, मैट्रन रजनी मसीह, काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट सहदेव सचान, फार्मासिस्ट सरिता गुप्ता, नर्सिंग ऑफिसर अंजलि, पंकज शुक्ला, अनुज त्रिवेदी, आरके पांडे आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Also Read

यूपी में 680 कॉलेज इंटरमीडिएट तक अपग्रेड

6 Nov 2024 06:28 PM

लखनऊ केजीबीवी की बालिकाएं शिक्षा, खेल और प्रशासनिक क्षेत्रों में चढ़ रहीं प्रगति की सीढ़ियां : यूपी में 680 कॉलेज इंटरमीडिएट तक अपग्रेड

अमरोहा की निधि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 39वीं रैंक प्राप्त कर एसडीएम के पद पर चयनित हुई हैं। वहीं, उन्नाव की केजीबीवी में पढ़ाई करने वाली अर्चना देवी ने अंडर-19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। महोबा की निदा खातून ने भी नीट परीक्षा ... और पढ़ें