सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज में उल्ल नदी पुल के पास निर्माणाधीन रॉयल केयर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पर लखनऊ की नारकोटिक्स टीम ने छापा मारा। टीम के साथ कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। छापेमारी कल दोपहर से देर शाम तक जारी रही।
Lakhimpur Kheri News : रॉयल केयर हॉस्पिटल पर छापा, 10 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद
Jan 19, 2025 09:12
Jan 19, 2025 09:12
- बरामद किए हुए मादक पदार्थ को जिले से कहीं दूसरी जगह भेजने की तैयारी थी।
- नारकोटिक्स विभाग की टीम ने 900 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है।
नारकोटिक्स टीम ने मारा छापा
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज में उल्ल नदी पुल के पास निर्माणाधीन रॉयल केयर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पर लखनऊ की नारकोटिक्स टीम ने छापा मारा। टीम के साथ कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। छापेमारी कल दोपहर से देर शाम तक जारी रही। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया।
करोड़ों कीएमडी दवा बरामद
नारकोटिक्स और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोपहर से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बरामद दवाओं की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बरामद दवाओं को जिले से कहीं और भेजने की तैयारी थी। दवाओं को बाहर ले जाया जाता, इससे पहले ही टीम ने छापा मार दिया। टीम ने अस्पताल के सभी कमरों की तलाशी ली तो करोड़ों कीएमडी दवा बरामद हुई। इस बीच अस्पताल संचालक खालिद मौके से फरार हो गया।
900 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग की टीम ने 900 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Also Read
19 Jan 2025 12:03 PM
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। लोहे की चादरें लादकर जा रहा ट्रक (UP 75 M 1897) बंथरा थाना क्षेत्र में सई नदी के पुल से नीचे पलट गया। और पढ़ें