जनपद खीरी से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा ने एडीएम संजय कुमार सिंह, डीआईओएस डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह के संग शनिवार को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी जनपद खीरी, बहराइच, सोनभद्र के...
Lakhimpur Kheri News : एकलव्य विद्यालयों के विद्यार्थी भुवनेश्वर रवाना, डीएम-एसपी ने दीं शुभकामनाएं
Nov 10, 2024 00:40
Nov 10, 2024 00:40
- विद्यार्थियों के दल में खीरी से 41, बहराइच से 12, सोनभद्र का 01 विद्यार्थी शामिल हैं।
- डीएम-एसपी ने छात्र-छात्राओं को फल, चॉकलेट, लंच पैकेट सहित उपहार भी भेंट किए।
डीएम ने दीं शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश की प्रतिभागी टीम को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना करने पूर्व डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बच्चों का परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफज़ाई की। उत्तर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किए जाने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरणा के साथ शुभकानाएं दीं। डीएम-एसपी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को फल, चॉकलेट, लंच पैकेट सहित उपहार भी भेंट किए। इसके बाद दोनों अफसरों ने बस में सवार छात्र छात्राओं के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
लिट्रेरी फेस्ट एवं कला उत्सव 2024
परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजाति विकास परियोजना चंदन चौकी यूके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति एवं जनजाति विकास विभाग के तत्वावधान में पंचम नेशनल कल्चरल, लिट्रेरी फेस्ट एवं कला उत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय चरण में राज्य स्तरीय पंचम कल्चरल, लिट्रेरी फेस्ट एवं कला उत्सव 2024 में विजयी छात्र -छात्राओं को उडीसा के भुवनेश्वर में 12 से 15 नवंबर तक आयोजित पंचम नेशनल कल्चरल लिट्रेरी फेस्ट एवं कला उत्सव 2024 में प्रतिभाग करेंगे। उप्र में संचालित एकलव्य विद्यालयों में अध्ययनरत जनजाति छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गान, एकलगान, एकांकी, लोकनृत्य, लोकगायन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।
दल के साथ ये भी हैं मौजूद
इस दल में बच्चों की देखरेख एवं सुपरविजन के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय सोनहा खीरी से शिक्षक दिव्या, नरेश गुप्ता, शिवानी मिश्रा, अंशुमान सिंह, एकलव्य विद्यालय बहराइच से ज्योति पांडेय, राधेश्याम मिश्रा और एकलव्य विद्यालय सोनभद्र से कल्याणी देवी दल के साथ शामिल हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से पीडी एसएन चौरसिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम, विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम संयोजिका संध्या शुक्ला मौजूद रहीं।
Also Read
22 Nov 2024 09:51 AM
केशव मौर्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस का गैर-जिम्मेदाराना रवैया भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का असफल प्रयास है। हर प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे आरोप लगाना फैशन बन चुका है। देश का भरोसा भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है, कांग्रेस और राहुल ग... और पढ़ें