बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बाद अब उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी जिले में आदमखोर बाघ का आतंक जारी है। जिले के मोहम्मदी वन रेंज में खेत में घास काटने गए एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ किसान...
डराने वाली खबर : लखीमपुर खीरी में आदमखोर बाघ की दहशत, घास काटने गए किसान को मार डाला...
Oct 02, 2024 12:21
Oct 02, 2024 12:21
- मोहम्मदी वन रेंज में बाघ के हमले में यह तीसरी मौत है।
- ड्रोन कैमरे से सर्च आपरेशन चला रहा है वन विभाग।
क्या है पूरा मामला
राजेपुर शाह गांव के रहने वाले प्रभु दयाल खेत पर जानवरों के लिए चारा लेने गए थे, तभी अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिससे प्रभु दयाल की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। मोहम्मदी वन रेंज में बाघ के हमले में यह तीसरी मौत है, जिसको लेकर वन विभाग के खिलाफ आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
ड्रोन से ट्रेस करने में जुटा वन विभाग
मोहम्मदी रेंज के रेंजर नरेश सिंह का कहना है कि लोगों ने इस बात की सूचना दी थी कि गन्ने के खेत में एक युवक का शव है। मौके पर जाकर देखा तो युवक को किसी जंगली जानवर ने मारकर रखा था। अब जांच के बाद पता चलेगा कि यह बाघ का हमला है या फिर तेंदुए ने युवक पर हमला करके मार दिया। उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरे से जंगली जानवर को ट्रेस किया जा रहा है।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें