Lucknow News : देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर के निर्माण को जमीन का प्रस्ताव मंजूर, मेट्रो से जाने की होगी सुविधा

देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर के निर्माण को जमीन का प्रस्ताव मंजूर, मेट्रो से जाने की होगी सुविधा
UPT | मेट्रो

Dec 27, 2024 13:15

कन्वेंशन सेंटर उसी स्थान पर बनेगा, जहां पहले डिफेंस एक्सपो आयोजित हुआ था। यह कन्वेंशन सेंटर अपनी विशालता और सुविधाओं के लिए पूरे देश में अलग पहचान बनाएगा। इसमें एक साथ 10,000 लोग बैठ सकेंगे।

Dec 27, 2024 13:15

Lucknow News : शहर की वृंदावन योजना में देश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आवास विकास परिषद के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए 32 एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूर मिलने के बाद इसमें और तेजी आ सकेगी। इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 900 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, यह कन्वेंशन सेंटर लखनऊ के विकास की दिशा में अहम पहल साबित होगी। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो साल का समय तय किया है। निर्माण की जिम्मेदारी आवास विकास और लखनऊ विकास प्राधिकरण को संयुक्त रूप से दी गई है। प्रदेश सरकार भी इसमें वित्तीय सहयोग करेगी।

इस वजह से खास होगा कन्वेंशन सेंटर
कन्वेंशन सेंटर में ओपन थिएटर भी बनाया जाएगा। साथ ही होटल इंडस्ट्री के लिए जमीन आरक्षित रखी जाए। भवन की डिजाइन ऐसी होगी, जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक नजर आए। साथ ही जल और ऊर्जा संरक्षण के लिहाज से भी ये इमारत बेहद खास होगी। कन्वेंशन सेंटर में पार्किंग, फायर सेफ्टी और फूड कोर्ट आदि की भी व्यवस्था होगी। कन्वेंशन सेंटर में प्रदर्शनी हॉल खास तरह से डिजाइन किया जाएगा, जिससे इसकी भव्यता लोगों को आकर्षित करेगी।

मेट्रो सेवा का विस्तार : कन्वेंशन सेंटर तक पहुंचेगी मेट्रो
इस केंद्र तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो सेवा का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट की पूरी तस्वीर ही बदल जाएगी। योजना का उद्देश्य स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजनों के लिए एक आदर्श स्थान उपलब्ध कराना है। परिषद के सचिव नीरज शुक्ला ने बताया कि यह कन्वेंशन सेंटर उसी स्थान पर बनेगा, जहां पहले डिफेंस एक्सपो आयोजित हुआ था। यह कन्वेंशन सेंटर अपनी विशालता और सुविधाओं के लिए पूरे देश में अलग पहचान बनाएगा। इसमें एक साथ 10,000 लोग बैठ सकेंगे। आवश्यकता के अनुसार हॉल को छोटा या बड़ा किया जा सकेगा। इसमें पांच हजार गाड़ियों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही थ्री, फोर और फाइव स्टार होटल भी बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह केंद्र दिल्ली के प्रगति मैदान के कन्वेंशन सेंटर से भी बड़ा होगा।



राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम का निजी फर्म के हवाले
इसके साथ ही आवास विकास परिषद ने राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम को ठेके पर देने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है। इसे 10 साल के लिए निजी फर्म को टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से सौंपा जाएगा। इस स्टेडियम की मरम्मत का खर्च लगभग पांच करोड़ रुपये अनुमानित है। मरम्मत का खर्च वही फर्म उठाएगी, जो स्टेडियम का संचालन करेगी। स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए ठेकेदार खेल निदेशालय द्वारा निर्धारित फीस लेगा। इसके अलावा, पहले की तरह स्टेडियम में अन्य आयोजन भी जारी रहेंगे। इस कदम का उद्देश्य खेल प्रशिक्षण और आयोजन सुविधाओं को अधिक व्यवस्थित और आधुनिक बनाना है।

शहरवासियों की सुविधा में इजाफा
कन्वेंशन सेंटर और मेट्रो सेवा का यह विस्तार लखनऊ को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के प्रयासों को गति देगा। प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद शहरवासियों की सुविधाओं में इजाफा होगा। साथ ही, यह परियोजना स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार, शिक्षा और सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख स्थान बनेगी।

Also Read

कुकरैल में बन रही देश की पहली नाइट सफारी पर मंडराया संकट, NGT ने लगाई पेड़ों की कटाई पर रोक

28 Dec 2024 12:59 AM

लखनऊ Lucknow News : कुकरैल में बन रही देश की पहली नाइट सफारी पर मंडराया संकट, NGT ने लगाई पेड़ों की कटाई पर रोक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कुकरैल में बनने जा रही देश की पहली नाइट सफारी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने... और पढ़ें