एलडीए की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। इसके अलावा चिनहट व अलीगंज में अपार्टमेंट व रो-हाउस भवनों समेत कई अवैध निर्माण सील किये गये।
लखनऊ विकास प्राधिकरण : सुशांत गोल्फ सिटी के बरौना गांव में गरजा बुलडोजर, 35 बीघा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी ध्वस्त
Jan 16, 2025 22:08
Jan 16, 2025 22:08
35 बीघा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी ध्वस्त
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि सुभाष चंद्र, बाबू लाल, सिद्धनाथ, अनंत बहादुर सिंह, जय प्रकाश सिंह समेत स्थानीय लोगों द्वारा कृष्ण इन्फ्रा प्रा.लि. के माध्यम से सुशांत गोल्फ सिटी के बरौना गांव में माइनर के किनारे लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग कर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट पास कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग को न्यायालय ने ध्वस्त करने का आदेश दिया था। इसके अनुपालन में अवर अभियंता भरत पाण्डेय और विवेक पटेल ने पुलिस के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्त कराया। इस दौरान डेवलपर द्वारा विकसित की गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, साइट ऑफिस को भी पूरी तरह से उजाड़ दिया गया।
चिनहट में अवैध अपार्टमेंट एक दर्जन रो-हाउस भवन सील
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि आशुतोष सिंह व अन्य द्वारा चिनहट के मल्हौर की आसरा सोसाइटी में लगभग 400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा राम आशीष यादव व अन्य द्वारा चिनहट के नूरपुर बेहटा में भूमि खसरा संख्या-666 पर लगभग पांच हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में रो-हाउस भवनों का निर्माण करवा रहे थे। इसी तरह अभिषेक पाण्डेय और राम आशीष यादव चिनहट के सल्लाहीमऊ में भूमि खसरा संख्या-480 पर लगभग 8000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन अवैध निर्माण कार्यों को प्रवर्तन टीम ने सील कर दिया
अलीगंज में दो मंजिला व्यावसायिक निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि डॉ. रजत देशी व अन्य द्वारा अलीगंज के सेक्टर-ई में भूखण्ड संख्या-एच.आई.जी-30 पर लगभग तीन वर्ग फीट क्षेत्रफल में अवैध रूप से दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। न्यायालय ने इसे सील करने का आदेश दिया था। इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया गया।
Also Read
16 Jan 2025 11:03 PM
राजधानी लखनऊ सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 की मेजबानी करेगा। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 17 से 20 जनवरी तक आयोजित इस चैंपियनशिप में देश भर से 24 टीमों के खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। और पढ़ें