जनता अदालत में 20 भूखण्ड में गंदगी व जलभराव के साथ अराजक तत्वों का जमावड़ा लगने की शिकायत पर अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने गोमती नगर विस्तार योजना में खाली पड़े भूखण्डों पर आवंटी से अनुरक्षण शुल्क लिये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिये।
जनता अदालत : गोमती नगर विस्तार में खाली भूखंडों पर आवंटियों से रखरखाव शुल्क वसूलेगा एलडीए
Jan 16, 2025 23:07
Jan 16, 2025 23:07
अनुरक्षण शुल्क वसूलने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश
जन सामान्य और आवंटियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्राधिकरण में जनता अदालत का आयोजन किया गया। इस मौके पर सचिव विवेक श्रीवास्तव द्वारा जनता अदालत में उपस्थित होकर जन सामान्य की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना गया और सम्बंधित को कार्रवाई के लिए निर्देश दिये गये। जनता अदालत में आये गोमती नगर विस्तार के वरदान खण्ड निवासी राजेश कुमार सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनके मकान के आसपास लगभग 20 भूखण्ड खाली पड़े हैं। जिनमें गंदगी व जलभराव होता है। साथ ही अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इस पर अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने अभियंत्रण खण्ड-1 के अधिशासी अभियंता को कालोनी का निरीक्षण करके साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। साथ ही गोमती नगर विस्तार योजना में खाली पड़े भूखण्डों पर आवंटी से अनुरक्षण शुल्क लिये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिये।
15 दिन में रजिस्ट्री कराने के निर्देश
जनता अदालत में आयी शबीना ने बताया कि वह बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-पी में रहती हैं। जहां स्थानीय निवासी गौतम कश्यप द्वारा रास्ते में बांस की टटिया रखकर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। इस पर अभियंत्रण खण्ड-7 के अधिशासी अभियंता को स्थल निरीक्षण करके अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा जानकीपुरम विस्तार की आश्रयहीन योजना के भवन संख्या-3/816 में रहने वाले विश्वनाथ पाण्डेय ने प्रार्थना पत्र दिया कि वह मकान का पूरा पैसा जमा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुयी है। इस पर सम्बंधित अधिकारी को 15 दिन के अंदर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्रीन बेल्ट से अवैध कब्जा हटायें
इस क्रम में महानगर निवासी सिमरन जीत सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया कि उन्हें प्रियदर्शिनी योजना में भूखण्ड संख्या-2/9/बी आवंटित है। जिसके सामने ग्रीन बेल्ट की जगह पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके अस्थायी निर्माण करा लिया गया है। अवैध कब्जेदारों द्वारा रास्ते में कूड़ा डाला जा रहा है, जिससे उनके भूखण्ड तक जाने का रास्ता बंद हो गया है। इस प्रकरण में प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी को तीन दिन के अंदर स्थल निरीक्षण करके कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।
Also Read
16 Jan 2025 11:03 PM
राजधानी लखनऊ सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 की मेजबानी करेगा। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 17 से 20 जनवरी तक आयोजित इस चैंपियनशिप में देश भर से 24 टीमों के खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। और पढ़ें