Lucknow News : यूपी में पकड़ी गई अवैध शराब की खेप, ड्रग्स, कीमती धातुएं और नकदी भी जब्त की गई

यूपी में पकड़ी गई अवैध शराब की खेप,  ड्रग्स, कीमती धातुएं और नकदी भी जब्त की गई
सोशल मीडिया | शराब की प्रतिकात्मक फोटो

May 16, 2024 17:27

उत्तर प्रदेश में अवैध शराब, नकदी आदि की बरामदगी के संबंध में प्रवर्तन एजेंसियों और उड़नदस्तों द्वारा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। 1 मार्च से 15 मई तक कुल 42146.02 लाख रुपये की शराब, ड्रग्स, कीमती धातुएं और नकदी जब्त की गई।

May 16, 2024 17:27

Lucknow News :  प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आबकारी, पुलिस और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 1 मार्च से 15 मई तक कुल 42146.02 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त की गई। इसमें 3346.17 लाख रुपये नकद धनराशि, 5287.72 लाख रुपये कीमत की शराब, 23427.01 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2294.24 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 5032.64 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार और 2758.26 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री शामिल है।

यूपी में सबसे ज़्यादा शराब का खेल
आबकारी, आयकर, पुलिस और नार्कोटिक्स विभाग के साथ अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 15 मई 2024 को कुल 98.22 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। इसमें 8.19 लाख रुपये नकद धनराशि, 27.28 लाख रुपये कीमत की 10378.78 लीटर शराब, 44.89 लाख रुपये कीमत की 10806.27 ग्राम ड्रग, 4.36 लाख रुपये कीमत के 30300 ग्राम बहुमूल्य धातुएं, 12.81 लाख रुपये कीमत के 3617 मुफ्त उपहार और 0.69 लाख रुपये कीमत की 1645 अन्य सामग्री जब्त की गयी।

ड्रग्स का भी खेल हो रहा उजागर
बुधवार को प्रमुख जब्ती में जनपद अम्बेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 16.45 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 82.27 ग्राम ड्रग और जनपद सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 16.40 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 82 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।

Also Read

बोले- लंबित मामलों का समय पर करें निस्तारण

11 Dec 2024 10:11 PM

लखनऊ सीएम योगी ने की भूतत्व-खनिकर्म विभाग के कार्यों की समीक्षा : बोले- लंबित मामलों का समय पर करें निस्तारण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। सीएम योगी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2407.20 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति की जानकारी दी और इसमें और वृद्धि की उम्मीद जताई। और पढ़ें