नियुक्ति मांग को लेकर एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के चयनितअभ्यर्थियों ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018: नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
Jul 09, 2024 14:28
Jul 09, 2024 14:28
- अभ्यर्थियों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
- निदेशालय पर एक साल से सुध नहीं लेने का लगाया आरोप
सहायक अध्यापकों का भविष्य अधर में
अभ्यर्थी उमेश चन्द यादव ने कहा कि प्रदेश भर के राजकीय इंटर कॉलेज में 900 सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के पद पर अभी तक नियुक्ति नहीं की गई है। जबकि नियुक्ति की फाइल एक साल पहले निदेशालय भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नियुक्ति नहीं दी गई तो प्रदेश भर में अभ्यर्थी सामूहिक आमरण अनशन शुरू करेंगे।
ठंडे बस्ते में पड़ी नियुक्ति की फाइल
उमेश चन्द यादव ने कहा कि 2018 में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकाला गया। इसके बाद 2020 में परीक्षा का परिणाम आया। जिसमें विज्ञापन की शर्तों का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग ने भर्ती प्रकिया से हटा दिया। हटाए गए अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट चले गए। उच्चतम न्यायलय के आदेश के बाद आयोग ने अयोग्य अभ्यर्थियों को हटाकर योग्य अभ्यर्थियों का रिजल्ट निकाला। 17 जुलाई 2023 को चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की फाइल निदेशालय भेजी गई, जो अभी तक ठंडे बस्ते में पड़ी है।
Also Read
27 Dec 2024 06:24 PM
गोपनीय रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि देश में 80 प्रतिशत स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कम्युनिकेशन मॉड्यूल चीन निर्मित हैं। पूरे भारत में कम्युनिकेशन माड्यूल सप्लाई करने वाली कुछ कंपनियों को लेकर ये सच उजागर हुआ है। और पढ़ें