9 मई से होगा भारत में हज यात्रा का आग़ाज़
Hajj 2024: 9 मई से हज के लिए रवाना होंगे यूपी के यात्री, हज कमेटी की तैयारियां तेज़
Apr 15, 2024 12:19
Apr 15, 2024 12:19
इस्लाम के पांच मूल स्तंभों में से एक हज को बेहद पाक और मुकद्दस माना जाता है। हज यात्रा के लिए हर साल की तरह इस साल भी भारत ने तैयारियां पूरी कर ली है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सभी राज्यों से आवेदन मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। भारत में सबसे ज़्यादा हाजी उत्तरप्रदेश से जाते है हालांकि पिछले कई सालों के मुकाबले देखे तो इस वर्ष संख्या काफी कम हो गई है। इस वर्ष यूपी से लगभग 18 हज़ार यात्री ही सऊदी अरब के लिए जाने वाले है जबकि हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर उत्तरप्रदेश को 31 हज़ार का कोटा मिला था। सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने आवेदकों से आगे की शेष धन राशि को जमा करने का सर्कुलर जारी किया है।
राज्य हज समिति की ओर से जारी हुए बयान में कहा गया है कि हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा सकुर्लर-20 निर्गत किया गया है। जिसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि चयनित हज यात्रियों को जिन्होंने अग्रिम धनराशि रु81,800.00+ रु 1,70,000.00 (कुल रु 2,51,800.00) जमा कर दिये हैं, उन्हें शेष धनराशि 27 अप्रैल, 2024 तक हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई के स्टेट बैंक आफ इण्डिया व यूनियन बैंक आफ इण्डिया में संचालित खाते में व ऑनलाइन वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर जमा किया जाना है।
*शेष धनराशि का विवरण इम्बारकेशनवार*
इम्बारकेशन स्थल दिल्ली के लिए कुल धनराशि रु 3,30,100.00 है। जिसमें प्रथम व द्वितीय किस्त (रु 81,800+1,70,000) यानी रु 2,51,800.00 जमा हो चुकी है। इसके बाद हज आवेदकों को तीसरी किस्त रु 78,300.00 जमा करनी है। वहीं लखनऊ इम्बारकेशन स्थल से जाने वाले यात्रियों की कुल धनराशि रु 3,39,100.00 है। जिसमें प्रथम व द्वितीय किस्त (रु 81,800+1,70,000) यानी रु 2,51,800.00 जमा हो चुकी है। इसके बाद अब रु 87,300.00 की तीसरी किस्त जमा होनी है।
हज कमेटी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिन हज यात्रियों ने कुर्बानी/अदाही कूपन का विकल्प चुना है, उन्हें तालिका के कॉलम (3) में इम्बारकेशनवार शेष धनराशि के अतिरिक्त रु 15,180/- प्रति हज यात्री जमा करना होगा।
इंफेण्ट जो दो वर्ष की आयु के भीतर हैं उनका एक व्यस्क हेतु हवाई किराया का 10 प्रतिशत अर्थात लखनऊ इम्बारकेशन हेतु रु 10150.00 व दिल्ली इम्बारकेशन हेतु रु 9250.00 जमा करना होगा।हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि हज उड़ानें 09 मई, 2024 से सम्भावित है। हज यात्रियों को हज यात्रा से पूर्व पूर्ण धनराशि जमा करना आवश्यक है।
Also Read
22 Dec 2024 10:06 AM
गोमती नगर के विनयखंड में रविवार सुबह बीबीडी के प्रोफेसर के घर में भीषण आग लग गई। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें और धुएं के गुबार ने लोगों को दहशत में डाल दिया। और पढ़ें