लखनऊ में 4 मई से 7 मई के बीच मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में पहुंचकर टीकाकरण कराया जा सकता है। इस दौरान सभी जायरीन को मेनिनजाइटिस, सीजनल इन्फ्लूएंजा और पोलियो ड्रॉप का टीकाकरण कराया जाएगा।
Hajj-2024 : हज यात्रियों के लिए 4 मई से शुरू होगा टीकाकरण, 18100 जायरीन भरेंगे उड़ान
May 03, 2024 18:20
May 03, 2024 18:20
लखनऊ में 4 मई से 7 मई के बीच मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में पहुंचकर टीकाकरण कराया जा सकता है। इस दौरान सभी जायरीन को मेनिनजाइटिस, सीजनल इन्फ्लूएंजा और पोलियो ड्रॉप का टीकाकरण कराया जाएगा। बताते चलें कि इस वर्ष राजधानी लखनऊ से तकरीबन 8100 यात्री जायेंगे। जबकि पूरे प्रदेश से 18000 से ज्यादा यात्री हज के सफर पर जाने वाले है। फ्लाइट्स शेड्यूल के मुताबिक 9 मई से 24 मई तक जायरीन अपने मुकद्दस हज के सफर का आगाज़ करेंगे। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से मदीना के लिए पहली फ्लाइट 9 मई को सुबह 8.10 मिनट पर उड़ान भर लेगी। जिससे पहले यात्रियों को हज हाउस पहुंचकर बस के जरिए एयरपोर्ट तक ले जाया जाएगा।
Also Read
22 Dec 2024 09:37 PM
लामार्टिनियर कॉलेज के ग्राउंड पर रविवार को एथलेटिक्स खिलाड़ियों का जमावड़ा रहा। सभी खिलाड़ियों 59वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दमखम दिखाया। और पढ़ें