Hajj-2024 : हज यात्रियों के लिए 4 मई से शुरू होगा टीकाकरण, 18100 जायरीन भरेंगे उड़ान

हज यात्रियों के लिए 4 मई से शुरू होगा टीकाकरण, 18100 जायरीन भरेंगे उड़ान
UPT | सऊदी अरब स्थित मक्का।

May 03, 2024 18:20

लखनऊ में 4 मई से 7 मई के बीच मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में पहुंचकर टीकाकरण कराया जा सकता है। इस दौरान सभी जायरीन को मेनिनजाइटिस, सीजनल इन्फ्लूएंजा और पोलियो ड्रॉप का टीकाकरण कराया जाएगा।

May 03, 2024 18:20

Lucknow News : पाक और मुकद्दस हज के सफर में अब बेहद कम वक्त बचा है। भारत से इसी महीने हज यात्री सऊदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे। सऊदी अरब के सफर से पहले उनको भारत में ही टिका लगवाना होगा। इसके लिए हज कमेटियों ने अपने अपने प्रदेशों में तैयारियां पूरी कर ली है। देश में सबसे ज्यादा हज यात्री यूपी से उड़ान भरते है। हज 2024 के लिए इस वर्ष 18100 यात्री पाक सफर के लिए उड़ान भरने वाले है। इससे पहले उन्हें टीकाकरण करवाना अनिवार्य है।

लखनऊ में 4 मई से 7 मई के बीच मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में पहुंचकर टीकाकरण कराया जा सकता है। इस दौरान सभी जायरीन को मेनिनजाइटिस, सीजनल इन्फ्लूएंजा और पोलियो ड्रॉप का टीकाकरण कराया जाएगा। बताते चलें कि इस वर्ष राजधानी लखनऊ से तकरीबन 8100 यात्री जायेंगे। जबकि पूरे प्रदेश से 18000 से ज्यादा यात्री हज के सफर पर जाने वाले है। फ्लाइट्स शेड्यूल के मुताबिक 9 मई से 24 मई तक जायरीन अपने मुकद्दस हज के सफर का आगाज़ करेंगे। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से मदीना के लिए पहली फ्लाइट 9 मई को सुबह 8.10 मिनट पर उड़ान भर लेगी। जिससे पहले यात्रियों को हज हाउस पहुंचकर बस के जरिए एयरपोर्ट तक ले जाया जाएगा।

Also Read

यूपी पुलिस के पंकज और ममता ने बने चैंपियन

22 Dec 2024 09:37 PM

लखनऊ राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप : यूपी पुलिस के पंकज और ममता ने बने चैंपियन

लामार्टिनियर कॉलेज के ग्राउंड पर रविवार को एथलेटिक्स खिलाड़ियों का जमावड़ा रहा। सभी खिलाड़ियों 59वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दमखम दिखाया। और पढ़ें