advertisements
advertisements

लोकसभा चुनाव : प्रवर्तन एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता, 13 करोड़ 54 लाख रुपये के माल जब्त 

प्रवर्तन एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता, 13 करोड़ 54 लाख रुपये के माल जब्त 
UPT | लोकसभा चुनाव।

May 07, 2024 18:35

आबकारी, आयकर, पुलिस और नार्कोटिक्स विभाग के साथ अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा तीसरे चरण से पहले 6 मई को कुल 1354.94 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई।

May 07, 2024 18:35

Lucknow News : यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मंगलवार को बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस और नार्कोटिक्स विभाग के साथ अन्य प्रवर्तन एजेंसियां 1 मार्च से 6 मई तक कुल 35534.65 लाख रुपये की शराब और ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त की है। इसमें 3401.31 लाख रुपये नकद धनराशि, 4929.58 लाख रुपये कीमत की शराब, 23839.07 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2193.07 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1171.61 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गई।

आबकारी, आयकर, पुलिस और नार्कोटिक्स विभाग के साथ अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा तीसरे चरण से पहले 6 मई को कुल 1354.94 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। इसमें 26.22 लाख रुपये नकद धनराशि, 38.59 लाख रुपये कीमत की 18114.91 लीटर शराब, 1290.12 लाख रुपये कीमत की 1723242 ग्राम ड्रग शामिल है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 6 मई को प्रमुख जब्ती में जनपद बुलंदशहर की बुलंदशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 855.73 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 17,11,418 ग्राम (1711.41 किलोग्राम) ड्रग, जनपद खीरी की पलिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 220.40 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 416 ग्राम ड्रग, जनपद प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 80.40 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 402 ग्राम ड्रग, जनपद सोनभद्र की घोरावाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 70 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 35 ग्राम ड्रग, जनपद मिर्जापुर की चुनार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 40 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 200 ग्राम ड्रग तथा जनपद सहारनपुर की गंगोह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 50 ग्राम ड्रग पकड़ी गई। इसके अतिरिक्त जनपद संभल की संभल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 लाख रुपये नकद धनराशि पकड़ी गई है।
 

Also Read

एटा में 8 बार वोट डालने का वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल, आरोपी गिरफ्तार, चुनाव आयोग ने की ये कार्रवाई

19 May 2024 11:37 PM

लखनऊ लोकसभा चुनाव : एटा में 8 बार वोट डालने का वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल, आरोपी गिरफ्तार, चुनाव आयोग ने की ये कार्रवाई

इस मामले में एटा जिले के नायागांव पुलिस स्टेशन में राजन सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी खिरिया परमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 343 खिरिया पमारान गांव का बताया जा रहा है। और पढ़ें