गुजरात के पोरबंदर में हैलीकॉप्टर क्रैश होने के दौरान कानपुर के लाल कोस्टगार्ड पायलट सुधीर यादव की मौत हो गई थी।जिसकी सूचना पर इलाके में गम का माहौल पैदा हो गया था।सुधीर का पार्थिव शरीर कल सोमवार को कानपुर आना था लेकिन वह नहीं आ सका,लेकिन आज यानी मंगलवार को सुधीर का पार्थिव शरीर सुबह लखनऊ पहुंचेगा।
जांबाज सुधीर का पार्थिव शरीर आज आएगा : पोरबंदर हैलीकॉप्टर क्रैश में शहीद पायलट का बिठूर घाट पर अंतिम संस्कार कल
Jan 07, 2025 08:33
Jan 07, 2025 08:33
Kanpur News: गुजरात के पोरबंदर में हैलीकॉप्टर क्रैश होने के दौरान कानपुर के लाल कोस्टगार्ड पायलट सुधीर यादव की मौत हो गई थी।जिसकी सूचना पर इलाके में गम का माहौल पैदा हो गया था।सुधीर का पार्थिव शरीर कल सोमवार को कानपुर आना था लेकिन वह नहीं आ सका,लेकिन आज यानी मंगलवार को सुधीर का पार्थिव शरीर सुबह लखनऊ पहुंचेगा।वहा से दोपहर को शव श्यामनगर स्थित उसके घर लाया जाएगा।जिसके बाद बिठूर घाट पर सुधीर का अंतिम संस्कार होगा।
हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से सुधीर की हुई मौत
मूलरूप से शिवली हरिकिशन निवासी नबाब सिंह यादव के छोटे बेटे सुधीर यादव भारतीय तटरक्षक बल में पायलट थे। रविवार दोपहर पोरबंदर में हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से सुधीर सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। बलिदानी सुधीर यादव के बड़े भाई धर्मेंद्र ने बताया की यूनिट के लोग सुधीर का पार्थिव शरीर लेकर राजकोट से विशेष विमान से अहमदाबाद पहुंच चुके है। मंगलवार सुबह पार्थिव शरीर विशेष विमान से सुबह करीब 10:30 बजे लखनऊ पहुंचने का अनुमान है।
बिठूर में होगा अंतिम संस्कार
कानपुर से एयरफोर्स और कोस्टगार्ड यूनिट के साथ परिवार के कुछ लोग विशेष विमान से चकेरी एयर फोर्स एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद श्याम नगर स्थित घर पर दोपहर को सुधीर का शव उसके घर पहुंचेगा और अंतिम दर्शन के लिए 2 घंटे पार्थिव शरीर रखने के बाद शाम को 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा जाएगा।बुधवार सुबह 7:00 बजे पैतृक गांव कानपुर देहात के शिवली हरिकिशनपुर में करीब 10:00 बजे तक पहुंचेगा।वहां पर अंतिम दर्शन के बाद बिठूर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
Also Read
8 Jan 2025 10:18 AM
कन्नौज में दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह ने बार एसोसिएशन के कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की घटना ने काफी चर्चा बटोरी है। बार एसोसिएशन का चुनाव 18 जनवरी को होना है। और पढ़ें