लखनऊ विकास प्राधिकरण का फेस्टिव सीजन ऑफर शहर में अपने आशियाने का सपना देख रहे लोगों को खूब भा रहा है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण : महज 15 दिन में 86 फ्लैटों की हुई बुकिंग, ढाई लाख तक मिल रही छूट
Nov 05, 2024 21:12
Nov 05, 2024 21:12
पहले आओ पहले-पाओ योजना के फ्लैट
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त फ्लैटों को ‘पहले आओ-पहले पाओ योजना’ के तहत बेचा जा रहा है। जिसमें खरीददारों को कई प्रकार की सहूलियत व छूट दी जा रही है। इस क्रम में 45 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर छह प्रतिशत की छूट, 60 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर पांच प्रतिशत की छूट, 75 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 04 प्रतिशत की छूट, 90 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर तीन प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
फेस्टिव सीजन फ्लैटों पर अतिरिक्त छूट
इसके अलावा दिसम्बर, 2024 में लखनऊ विकास प्राधिकरण की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने व फेस्टिव सीजन के उपलक्ष्य पर ‘पहले आओ पहले-पाओ योजना’ में उपलब्ध फ्लैटों पर अतिरिक्त छूट का ऑफर निकाला गया है। इसके अनुसार 22 लाख से 50 लाख रुपये कीमत के फ्लैटों का पंजीकरण, आवंटन कराने पर एक लाख की छूट, 50 लाख से 75 लाख रुपये कीमत के फ्लैटों पर 1.50 लाख रूपये की छूट और 75 लाख रुपये से अधिक कीमत के फ्लैटों पर 2.50 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। यह बम्पर ऑफर 31 दिसम्बर तक मान्य रहेगा। इससे लोगों का एलडीए के फ्लैटों की तरफ तेजी से रुझान बढ़ा है। परिणामस्वरूप ऑफर शुरू होने के 15 दिन के अंदर ही 86 फ्लैटों की बुकिंग हुई है।
500 से 1900 वर्ग फिट क्षेत्रफल के फ्लैट
एलडीए की विभिन्न योजनाओं में 500 से 1900 वर्गफिट क्षेत्रफल के 1 बीएचके, 2 बीएचके, 3 बीएचके और 4 बीएचके फ्लैट उपलब्ध हैं। जिनकी कीमत लगभग 22 लाख रुपये से 1.08 करोड़ रुपये तक है। इसमें सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत व सामान्य नागरिकों को 35 प्रतिशत भुगतान करने पर हायर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत फ्लैट का कब्जा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा नये नियम व शर्तों के तहत कोई भी व्यक्ति या परिवार किसी भी बहुमंजिला आवासीय योजना में एक से अधिक फ्लैट खरीद सकेंगे। साथ में विभिन्न अपार्टमेंट्स में 2 बीएचके के दो फ्लैटों को जोड़कर बड़ा फ्लैट बनाने की सुविधा भी उपलब्ध है।
इन योजनाओं में उपलब्ध हैं फ्लैट
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि एलडीए की गोमती नगर योजना, जानकीपुरम योजना, प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड), अलीगंज योजना, ऐशबाग योजना, कानपुर रोड योजना, देवपुर पारा योजना व शारदा नगर योजना में फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ये सभी अपार्टमेंट शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित हैं और मुख्य मार्ग से सीधी कनेक्टीविटी है।
सरगम अपार्टमेंट में सर्वाधिक फ्लैटों की बुकिंग
अपर सचिव ने बताया कि फेस्टिव सीजन ऑफर लागू होने के बाद से फ्लैटों की बिक्री में काफी तेजी आयी है। इसमें जानकीपुरम योजना स्थित सरगम अपार्टमेंट में सर्वाधिक 21 फ्लैट बुक हुये हैं। वहीं, ऐशबाग हाईट्स में 15, देवपुर पारा योजना में 11, सुलतानपुर रोड स्थित सीजी सिटी योजना में 10, प्रियदर्शिनी योजना स्थित सृजन अपार्टमेंट में 08 फ्लैटों की बुकिंग हुई है।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 AM
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के शुक्रवार को गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित इकाना फुटबॉल स्टेडियम में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट को लेकर लखनऊ पुलिस ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 22 नवंबर को दोपहर 1 बजे से आधी रात तक ये निर्देश लागू रहेंगे। और पढ़ें