नगर निगम का सरकारी भूमि और संपत्तियों पर अवैध कब्जों के खिलाफ सघन अभियान जारी है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर सोमवार को पीरनगर गांव में बड़ी कार्रवाई की गई।
लखनऊ के पीरनगर में गरजा बुलडोजर : नगर निगम ने 17 करोड़ की सरकारी जमीन कराई कब्जा मुक्त
Nov 11, 2024 19:08
Nov 11, 2024 19:08
अवैध कब्जा कर बनाई चहारदीवारी
अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ तहसील के पीरनगर गांव में खसरा संख्या-35 पर क्षेत्रफल 0.461 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेख में खलिहान के रूप में दर्ज है। इस कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर चहारदीवारी बना ली थी। इसकी जानकारी मिलते ही नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने तुरंत भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी अधिकारी संपत्ति संजय यादव और तहसीलदार अरविंद कुमार पांडेय ने अपनी टीम को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
दीवार गिराकर कब्जा मुक्त कराई जमीन
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि इस सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नायब तहसीलदार राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में नगर निगम के लेखपाल सैफुल हक, अनुपम मिश्रा, अजीत तिवारी और अरुण गौतम शामिल थे। टीम मौके पर पहुंची और वहां पर अवैध रूप से बनाई गई दीवार को गिराकर भूमि को कब्जे से मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि नगर निगम ने खाली कराई गई जमीन को अपने अधिकार में ले लिया। अपर नगर आयुक्त के अनुसार खाली कराई जमीन की कीमत लगभग 16 करोड़ 95 लाख रुपये है। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा।
Also Read
11 Dec 2024 08:09 PM
फिल्म के प्रमोशन के दौरान लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्म की टीम ने खास जलवा बिखेरा। प्रमोशन के इस दौरें ने फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है। फिल्म की कास्ट और क्रू में प्रमुख कलाकार अमित रियान, करिश्मा और पद्मनाभ गायकवाड़ शामिल हैं। और पढ़ें