Lucknow News : पांचवें चरण से पहले यूपी में प्रशासन अलर्ट, 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त

पांचवें चरण से पहले यूपी में प्रशासन अलर्ट, 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त
UPT | लोकसभा चुनाव।

May 15, 2024 23:33

सघन जॉच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 14 मई 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये...

May 15, 2024 23:33

Lucknow News : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 14 मई 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4756 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। 
 
182 केंद्रों को किया गया सीज
इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 27,58,968 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 25,44,404 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 9468 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9554 कारतूस, 3019.32 किलोग्राम विस्फोटक और 551 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 4424 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 182 केन्द्रों को सीज किया गया।

अवैध शस्त्र बनाने वाले 3 केंद्रों पर छापा
14 मई को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 20 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 17008 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के 75 शस्त्र, 67 कारतूस व 12 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 95 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 3 केन्द्रों को सीज किया गया।

Also Read

गोमती नगर थाने के पुलिसकर्मियों को सीपीआर देने की ट्रेनिंग, हार्ट अटैक की स्थिति में बचाएंगे जान

26 Dec 2024 10:31 PM

लखनऊ Lucknow News : गोमती नगर थाने के पुलिसकर्मियों को सीपीआर देने की ट्रेनिंग, हार्ट अटैक की स्थिति में बचाएंगे जान

गोमती नगर थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को वेलसन मेडिसिटी अस्पताल द्वारा गुरुवार को सीपीआर(कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने की विशेष ट्रेनिंग दी गई। यह कार्यक्रम सन फार्मा की सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) पहल के तहत आयोजित किया गया। और पढ़ें