उत्तर प्रदेश विधानसभा का एक पुराना रिकॉर्ड 2022 के चुनाव के बाद गठित विधानसभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र में टूट गया...
मौजूदा शीतकालीन सत्र में टूटा यूपी विधानसभा का रिकार्ड : अध्यक्ष ने दुखी मन से कही ये बात...
Dec 16, 2024 15:06
Dec 16, 2024 15:06
विधानसभा अध्यक्ष ने कही ये बात
सपा विधायक पल्लवी पटेल इस मुद्दे पर अपनी बात रख रहीं थी। सत्र शुरू हुए कुल 21-22 मिनट ही बीते थे कि स्पीकर ने अपने चेयर से उठ कर कहा- 'देखिए मैं हाउस को व्यवस्थित रूप से चलाने की इच्छा थी। इन तीन सालों में कभी भी हाउस स्थगित नहीं हुआ है इस नाते से कि सरकार जवाब देने को तैयार थी और विपक्ष सुनने को तैयार था मैंने इसकी प्रशंसा की थी अगर मुझे हाउस स्थगित करना पड़ा तो मैं हमेशा सख्ती करूंगा। मैं कोई भी बात नियम विपरीत नहीं करूंगा अगर हाउस सिर्फ पुराने नियमों के अनुसार चले तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है चलिए मैं हाउस को 12 :20 तक स्थगित करता हूं। 12:20 के बाद जब सदन फिर से शुरू हुआ, तो हंगामा फिर से बढ़ गया। इस पर स्पीकर महाना ने सख्ती से हंगामे को रोकने का प्रयास किया।
विपक्ष ने इन मुद्दों पर घेरा सरकार को
इसके बाद सपा विधायक महबूब अली और कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बहराइच और संभल के मुद्दों पर योगी सरकार को घेरा। महबूब अली ने कहा कि संभल में पुलिस ने ज़्यादती की थी और वहां के अधिकारी नए थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना को लखनऊ से नियंत्रित किया जा रहा था और यह भी पूछा कि संभल की जामा मस्जिद पर इतनी निगरानी क्यों है। रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बहराइच में हुई हिंसा और उसमें मारे गए युवक का मुद्दा उठाया और योगी सरकार पर हमला किया।
Also Read
16 Dec 2024 05:11 PM
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश इकलौता राज्य है, जिसने बुलडोजर की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स के अनुसार अंजाम दी। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाई और दिशानिर्देश दिए, तब विपक्ष ने स्वागत किया, लेकिन वही विपक्ष समान नागरिक कानून की वकालत करने वा... और पढ़ें