Lucknow News :  शादी समारोह से नोटों से भरा बैग गायब, मैनेजर और स्टॉफ पर आरोप, जानें पूरा मामला

शादी समारोह से नोटों से भरा बैग गायब, मैनेजर और स्टॉफ पर आरोप, जानें पूरा मामला
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 11, 2024 01:14

यूपी की राजधानी लखनऊ में मोतीमहल लॉन नंबर- 2 में शादी समारोह से टप्पेबाजों ने नोटों से भरा बैग गायब कर दिया। बैग में 18 लाख नकद और...

Dec 11, 2024 01:14

Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में मोतीमहल लॉन नंबर- 2 में शादी समारोह से टप्पेबाजों ने नोटों से भरा बैग गायब कर दिया। बैग में 18 लाख नकद और 3 लाख के जेवर थे। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए कहा तो पता चला कि मोतीमहल लॉन परिसर में कैमरे नहीं है। इसके बाद उन्होंने मैनेजर और स्टॉफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।



बैजल चार्टेड एकांउटेंट हैं संजय
महानगर विस्तार निकट रैदास मंदिर रेलवे क्रासिंग के रहने वाले संजय बैजल चार्टेड एकांउटेंट हैं। सोमवार को उनके बेटे शिखर बैजल की शादी मोती महल लॉन नंबर-2 में हो रही थी। इस दौरान रात करीब 11 बजे बहू स्टेज की तरफ जा रही थी। तभी किसी अज्ञात चोर ने सोफे पर रखा ग्रे कलर का बैग उड़ा ले गया।

ये भी पढ़ें : कॉमेडियन की किडनैपिंग फर्जी : सुनील पाल के ऑडियो लीक से बड़ा खुलासा, ऐसे खुल गई पोल

3 लाख की ज्वैलरी और नगदी
जानकारी के मुताबिक सोफे पर रखा बैग में करीब 18 लाख की नकदी और 3 लाख की ज्वैलरी रखी हुई थी। इसके अलावा एक सैमसंग का फोन भी था। सामान गायब होने के बाद संजय ने मैनेजर को जानकरी दी। इसके बाद वहां लगे सीसीटीवी चेक करने के लिए कहा। तब पता चला कि वहां कोई कैमरा नहीं है। जबकि साथ में ही बने रिची रिच लॉन नंबर-2 में सुरक्षा के लिए हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

क्या बोले इंस्पेक्टर विक्रम सिंह
इसके बाद संजय ने घटना में मैनेजर और स्टॉफ पर मिलीभगत का आरोप लगाकर हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का कहना है कि केस दर्ज करके जांच की जा रही है।

Also Read

पूर्व पीएम को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने जताया दुख, कहा-राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति

27 Dec 2024 12:46 AM

लखनऊ Former PM Manmohan Singh Passed Away : पूर्व पीएम को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने जताया दुख, कहा-राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात करीब 10 बजे दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के राजनीतिक नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया। और पढ़ें