दिवाली बाद दिल्ली लौटने वालों को राहत : दिल्ली के लिए 16 ट्रेनों के फेरे बढ़े, 7 फेस्टिवल स्पेशल भी चलेंगी

दिल्ली के लिए 16 ट्रेनों के फेरे बढ़े, 7 फेस्टिवल स्पेशल भी चलेंगी
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 07, 2024 12:54

दिवाली के बाद दिल्ली लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने खास व्यवस्था की है। भीड़ के दबाव को देखते हुए यूपी से दिल्ली के बीच 16 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं...

Nov 07, 2024 12:54

Lucknow News : दिवाली के बाद दिल्ली लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने खास व्यवस्था की है। भीड़ के दबाव को देखते हुए यूपी से दिल्ली के बीच 16 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। साथ ही सात नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। ये विशेष इंतजाम यात्रियों को सफर में राहत देने और भीड़ को कम करने के लिए किए गए हैं।

इन ट्रेनों में सीट है उपलब्ध
रेल अधिकारियों के अनुसार इस समय दिल्ली जाने वाली नियमित ट्रेनों में भारी वेटिंग चल रही है। लेकिन अगले सप्ताह से तेजस, शताब्दी और डबलडेकर जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में सीटें उपलब्ध होंगी। 11 से 14 नवंबर तक तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में 83 से 426 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 5 से 76 सीटें खाली हैं। इसी प्रकार शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 332 से 341 सीटें उपलब्ध हैं। लखनऊ जंक्शन-आनंदविहार डबलडेकर एक्सप्रेस में 12, 14 और 15 नवंबर को 1024 तक सीटें खाली हैं। राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी में भी सीटें उपलब्ध हैं, इससे यात्रियों का सफर  को आरामदायक होगा। 



ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए
रेलवे ने इस बार 16 अतिरिक्त ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए हैं। इसमें चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंदविहार-जयनगर, दिल्ली-दरभंगा जैसी ट्रेनों को शामिल किया गया है। इन ट्रेनों का संचालन 14 नवंबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा। इसके अलावा, आनंदविहार-बरौनी स्पेशल, आनंदविहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल और फिरोजपुर-छावनी पटना एक्सप्रेस भी कुछ विशेष तिथियों में चलेगी। इसमें यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा, गोमतीनगर स्टेशन से लखनऊ जंक्शन की जगह अब दो नई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। 8 नवंबर से लखनऊ जंक्शन-पीलीभीत पैसेंजर और सीतापुर-लखनऊ जंक्शन पैसेंजर का संचालन गोमतीनगर स्टेशन से किया जाएगा, जिससे यात्रियों को यात्रा में सुविधा होगी।

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें सात नवंबर से चलेंगी
लखनऊ से होकर गुजरने वाली सात फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी 7 नवंबर को चलेंगी। इनमें दिल्ली-वाराणसी स्पेशल, आनंदविहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल, चारबाग-वाराणसी स्पेशल, और चारबाग-छपरा स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें त्योहार के बाद लौटने वालों के लिए राहत का साधन बनेंगी और भीड़ को नियंत्रित करेंगी। रेलवे के इस कदम से दिवाली बाद यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्हें वेटिंग लिस्ट की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Also Read

राज्यपाल आनंदीबेन बोलीं-  युवा विद्यार्थी सीखें अन्य राज्यों की भाषा और संस्कृति

7 Nov 2024 06:10 PM

लखनऊ यूपी राजभवन में मनाया गया कर्नाटक-तमिलनाडु का स्थापना दिवस : राज्यपाल आनंदीबेन बोलीं- युवा विद्यार्थी सीखें अन्य राज्यों की भाषा और संस्कृति

कर्नाटक की विशेषताओं पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मैसूर महल की चर्चा की और इसे कर्नाटक की ऐतिहासिक महिमा का प्रतीक बताया। उन्होंने कर्नाटक के प्रसिद्ध शिव तांडव नृत्य का भी उल्लेख किया और बताया कि कैसे यह नृत्य राज्य की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक ... और पढ़ें