नियमों के आगे इंसानियत लाचार : क्या जांच से लौट आएगी ज़ीशान की जान, पिता पर्चे की लाइन में लगा रहा बेटे ने फर्श पर तोड़ा दम

क्या जांच से लौट आएगी ज़ीशान की जान, पिता पर्चे की लाइन में लगा रहा बेटे ने फर्श पर तोड़ा दम
UPT | चिकित्सा विश्वविद्यालय KGMU

Mar 19, 2024 15:37

मामला लखनऊ और राज्य के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय KGMU का है जहां एक पिता पर्चा बनवाने की लाइन में ही खड़ा रह गया और बेटे ने OPD की फर्श पर ही दम तोड़ दिया।

Mar 19, 2024 15:37

Lucknow News : कहते हैं इंसान की जान कीमती होती है। मगर समय के साथ साथ कीमत घटती जा रही है। मामला लखनऊ और राज्य के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय KGMU का है,जहां एक पिता पर्चा बनवाने की लाइन में ही खड़ा रह गया और बेटे ने OPD की फर्श पर ही दम तोड़ दिया।

क्या है पूरा मामला
लखनऊ निवासी शेख मोहम्मद अपने बेटे ज़ीशान को सर में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के चलते KGMU लेकर पहुंचे। कर्मचारियों ने उन्हें मानसिक स्वास्थ्य विभाग ले जाने की सलाह दी, जिसके बाद पिता वहां लेकर पहुंचे। वहां से भी उन्हें न्यूरो सर्जरी विभाग में दिखाने को डॉक्टरों ने कहा, जिसके बाद शेख मोहम्मद अपने बेटे को लेकर न्यूरो सर्जरी विभाग पहुंचे।

खुद लौटे तो बेटा जा चुका था
OPD पहुचने के बाद जब तकलीफ बढ़ने लगी और स्ट्रेचर भी नही था तो ज़मीन पर ही बेटे को लिटा दिया और खुद पर्चा बनवाने की लाइन में लग गए। इस बीच ज़ीशान को सांस की तकलीफ ज़्यादा बढ़ गई और दर्द भी पिता पर्चा बनवाकर वापस लौटे तो उनका बेटा जा चुका था। उसकी सांसें थम गई थी। पिता वहीं पर रोने लगे यह देख KGMU के डॉक्टर्स और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरीज़ को ट्रामा सेंटर ले जाने को कहा। लेकिन स्ट्रेचर मौजूद न होने के कारण काफी समय बीत गया। करीब 30 से 35 मिनट बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से शेख मोहम्मद अपने बेटे को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने CPR  दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डॉक्टर्स ने कुछ ही देर बाद रिवाइव न होने पर ज़ीशान को मृत घोषित कर दिया।

जांच करने की कही बात
हम अक्सर यह देखते है कि किसी भी घटना के बाद जांच की बात कह कर ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है। ऐसा ही कुछ फिर हुआ KGMU के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं कि आखिर OPD में मरीज़ की मौत किन कारणों से हुई है।

Also Read

विकसित किए जाएं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए किए अहम निर्देश

30 Dec 2024 09:03 PM

लखनऊ यूपी इनोवेशन फंड को लेकर सीएम योगी की बैठक : विकसित किए जाएं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए किए अहम निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी इनोवेशन फंड (यूपीआईएफ) को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की तीनों टेक्निकल यूनिवर्सिटी को इनोवेशन से जोड़ने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि इन यूनिवर्सिटी में इनोवेशन सेंटर बनाए जाएं, ताकि छात्रों को स्टार्ट... और पढ़ें