उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत बर्फीली सर्दी और घने कोहरे के बीच हुई। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है। जिससे शीत लहर का असर अधिक हो गया है।...
यूपी में कड़ाके की सर्दी : नए साल के पहले दिन 45 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट, तापमान में 5 डिग्री की गिरावट
Jan 01, 2025 13:25
Jan 01, 2025 13:25
अलर्ट और आगामी मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया कि 4 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय होगा। जिसका असर यूपी पर भी पड़ेगा। इसके कारण 6 जनवरी को बारिश की संभावना जताई जा रही है। पिछले 48 घंटों में यूपी के 50 जिलों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आई है जिससे दिन के समय भी सर्दी में इजाफा हुआ है। न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। बुलंदशहर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि मेरठ में यह 9 डिग्री, मुरादाबाद में 9.5 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 9.8 डिग्री रहा।
कोल्ड डे अलर्ट जारी जिले
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है। इनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, इलाहाबाद, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र समेत कुल 45 जिलों में शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना है।
Also Read
4 Jan 2025 09:29 AM
बदलते यूपी की हर खबर सबसे पहले यहां पढ़ें। आपके लिए उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी खबरें एक क्लिक पर... और पढ़ें