प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा की गई कथित अभद्र टिप्पणी के मामले में निगरानी याचिका पर जवाब दाखिल किया गया है। इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी...
Lucknow News : पीएम मोदी के उपनाम पर अभद्र टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की ओर से जवाब दाखिल, 31 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
Aug 02, 2024 11:34
Aug 02, 2024 11:34
ललित मोदी और नीरव मोदी से की थी तुलना
जानकारी के अनुसार वादी दिलीप श्रीवास्तव ने अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर करते हुए आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने 18 मार्च 2018 को एआईसीसी की बैठक में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ललित मोदी और नीरव मोदी से की थी। यह आरोप लगाया गया था कि ललित मोदी और नीरव मोदी भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल थे, और इस प्रकार राहुल गांधी की टिप्पणियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल किया गया।
जानिए क्या था मामला
आरोप के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर यूट्यूब के माध्यम से समाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम "मोदी" को लेकर मानहानिकारक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। यह मामला अदालत में गंभीरता से लिया गया है, जहां राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। सुनवाई के दौरान निचली अदालत ने इस शिकायत को खारिज कर दिया था। अदालत ने माना कि टिप्पणियों में कोई ऐसी सामग्री नहीं है जो मानहानिकारक या आपत्तिजनक हो। इसके बावजूद शिकायतकर्ता ने इस आदेश को मानते हुए एमपी-एमएलए विशेष अदालत में चुनौती दी है। एमपी-एमएलए विशेष अदालत अब इस मामले की फिर से सुनवाई करेगी और निचली अदालत के फैसले पर विचार करेगी।
Also Read
30 Oct 2024 06:52 PM
महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है। और पढ़ें