उत्तर प्रदेश में हवा की गुणवत्ता में हाल के दिनों में कुछ सुधार देखने को मिला है। लखनऊ में छिड़काव और फैक्ट्रियों के लिए बने नियमों के चलते हवा में सुधार हुआ है...
यूपी में वायु गुणवत्ता में सुधार : कुछ शहरों में स्थिति अभी भी चिंताजनक, जानें अपने शहर का हाल
Nov 10, 2024 15:44
Nov 10, 2024 15:44
वायु गुणवत्ता में सुधार के संकेत
हाल के आंकड़ों के अनुसार पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे कणों की मात्रा में कमी आई है, जिससे कई शहरों की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। हालांकि कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर अब भी चिंताजनक है, जिससे गले में परेशानी और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। प्रदूषण के विभिन्न घटकों के समग्र आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि कुछ क्षेत्रों में स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन कई जगहों पर हालात गंभीर हैं ।
एक्यूआई के आंकड़े
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शनिवार सुबह लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में एक्यूआई 302, केंद्रीय विद्यालय क्षेत्र में 287, लालबाग में 287 रिकॉर्ड किया गया। मेरठ के गंगानगर में एक्यूआई 308, जयभीमनगर में 273, पल्लवपुरम में 283 दर्ज किया गया। गाजियाबाद के संजय नगर में 280, इंदिरापुरम में 316, लोनी में 394, और वसुंधरा में 302 एक्यूआई रहा। मुरादाबाद में कांशीराम नगर में 93 और ट्रांसपोर्ट नगर में 95 एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 233 एक्यूआई रहा। कानपुर के कल्याणपुर में 207 और नेहरूनगर में 210 एक्यूआई दर्ज किया गया।
अन्य शहरों की स्थिति
वाराणसी के अदर्ली बाजार में 56, भेलूपुर में 56, और मल्दहिया में 62 एक्यूआई दर्ज किया गया। प्रयागराज में नगर निगम क्षेत्र में 85 और झूंसी में 88 एक्यूआई रहा। आगरा के रोहता में 113, संजय पैलेस में 143, मनोहरपुर में 111, शास्त्रीपुरम में 107, और आवास विकास कॉलोनी में 104 एक्यूआई दर्ज किया गया। बरेली के राजेन्द्र नगर में 77 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है।
Also Read
25 Nov 2024 11:18 AM
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता को सामने लाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। और पढ़ें